ब्लैक फंगस से पीड़ित पति के लिए नहीं मिला इन्जेक्शन, दी आत्महत्या की धमकी

एंटी फंगल इन्फेक्शन की कमी इस कदर हावी हो गई है एक महिला ने प्रशासन को इन्हें उपलब्ध कराने के लिए आत्महत्या की धमकी देनी पड़ी है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 19, 2021, 12:12 AM IST
ब्लैक फंगस से पीड़ित पति  के लिए नहीं मिला इन्जेक्शन, दी आत्महत्या की धमकी

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला को ब्लैकफंगस से पीड़ित अपने पति के इलाज के लिए इंजेक्शन नहीं मिला तो उसने प्रशासन को अस्पताल की छत से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी तक दे डाली. ममता नाम की इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये महिला निजी अस्पताल में भर्ती अपने पति के लिए है इंजेक्शन की गुहार लगा रही है जिससे पता चलता है कि एंटी फंगल इंफेक्शन भी रेमडेसिविर और फेबिफ्लू दवाओं की तरह बाजार से गायब हो चुके हैं.

इंदौर की रहने वाली ममता के पति म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) का शिकार हो गए हैं. वो इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इलाज के लिए उन्हें एंटी फंगल इंजेक्शन एम्फोटिरिन-बी नहीं मिल पाया है इस वजह से उनके पति का सही इलाज नहीं हो पा रहा है. ऐसे में इंदौर प्रशासन के लिए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है. वीडियो के जरिए उन्होनें सरकार और प्रशासन के साथ-साथ जिम्मेदार लोगों से कई सवाल किए हैं. 

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें ममता ने कहा, सरकार के लिए इस मामले की गंभीरता और हो सकती है. जितना जल्दी हो सके अस्पतालों को इन्जेक्शन उपलब्ध कराए. ताकि मरीजों की जान बच सके. मरीज जिंदगी और मौत के लिए लड़ रहा है आपके लिए समय की कीमत कुछ और होगी. हमारे लिए समय की कीमत जिंदगी और मौत है. आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि जितनी जल्दी हो सके अस्पतालों को इन्जेक्शन उपलब्ध कराएं. 

उन्होंने आगे कहा, कंपनी में बात करते हैं तो वो कहते हैं कि प्रोडक्शन हो गया है. यहां से निकल गया है तो इन्जेक्शन जा रहां रहे हैं बीच में. मुख्यमंत्री महोदय कलेक्टर महोदय, स्वास्थ्य मंत्री महोदय आप इस बात को बहुत हलके में न लें. 

मेरे पेशेंट की आंख में असर हो रहा है उसकी आंख में दर्द हो रहा है. उसका पूरा जबड़ा दर्ज कर रहा है. वो मेरे पति हैं 40 साल उनकी उम्र है, मुझे ये बताइए कि इस हालत में मैं उन्हें कहां लेकर जाउंगी. इन्जेक्शन कहीं नहीं मिल रहे हैं. मेरे पास क्या रास्ता होना चाहिए. उनको तिल तिल तड़पते मैं नहीं देख सकती. आप बताइए मुझे क्या करना है अगर आज मुझे इन्जेक्शन नहीं मिलते हैं तो मैं अस्पताल की छत से कूदकर आत्महत्या कर लूंगी. मेरे पास और कोई रास्ता नहीं बचा है. अस्पताल में जितने पेशेंट हैं उन सबके परिवार वालों की मानसिक स्थिति ऐसी हो गई है और ऐसी ही हो सकती है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़