Corona Alert: संक्रमित विदेशी पर्यटक ने चिकित्सा अधिकारियों को दिया चकमा, अब बाहर घूम फैला रहा कोविड!
Corona Alert: आगरा में 26 दिसंबर को ताजमहल देखने गया एक विदेशी पर्यटक कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद लापता हो गया है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
नई दिल्लीः Corona Alert: आगरा में 26 दिसंबर को ताजमहल देखने गया एक विदेशी पर्यटक कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद लापता हो गया है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
गलत पता देकर चकमा दे गया पर्यटक
आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि वे पर्यटक को ढूंढ नहीं पाए हैं, क्योंकि उसने जो संपर्क जानकारियां दी थीं, वे गलत हैं. श्रीवास्तव ने कहा, 'एक पर्यटक 26 दिसंबर को ताजमहल देखने गया था और स्मारक के प्रवेश द्वार पर कोविड-19 परीक्षण के लिए नमूना लिया गया.'
पर्यटक की तलाश की जा रही है
बकौल चिकित्सा अधिकारी, 'पर्यटक की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट में कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. हालांकि, पर्यटक की ओर से दिए गए संपर्क नंबर और अन्य विवरण गलत निकला, जिसके बाद से हम उसे ढूंढ नहीं पाए हैं.' उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अब स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू), होटल एसोसिएशनों व अन्य सूत्रों की मदद से पर्यटक की तलाश कर रहा है.
उन्होंने कहा, 'आगरा में स्वास्थ्य विभाग पर्यटक के ठिकाने का पता लगाने के लिए कदम उठा रहा है ताकि उसे उचित उपचार दिया जा सके और अन्य लोगों को भी संक्रमण से बचाया जा सके.'
होटलों से विदेशी पर्यटकों की मांग रहे जानकारी
श्रीवास्तव ने कहा, 'हमने होटल एसोसिएशनों से कहा है कि वे होटलों में ठहरे विदेशी पर्यटकों का विवरण प्रदान करें. पुलिस व एलआईयू से भी मदद ले रहे हैं. इसके अलावा अब से भविष्य के रिकॉर्ड के लिए नमूना संग्रह के समय प्रत्येक विदेशी पर्यटक का पहचान पत्र लिया जाएगा.'
(इनपुटः भाषा)
यह भी पढ़िएः कोरोना वैक्सीन तो नहीं दे रही हार्ट अटैक? भ्रम दूर करने के लिए भारत सरकार की स्टडी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.