पैर पसार रहा कोरोना: दिल्ली बनी हॉटस्पॉट, एक हफ्ते में 24 मौत, महाराष्ट्र के 28% मामले मुंबई में
बीते सप्ताह अकेले दिल्ली में 24 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. रविवार को दिल्ली में 1634 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेयर किए गए डेटा के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट 29 प्रतिशत है.
नई दिल्ली. देश में कोरोना मामलों की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाके अभी हॉटस्पॉट बनकर उभर रहे हैं. बीते सप्ताह अकेले दिल्ली में 24 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. रविवार को दिल्ली में 1634 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेयर किए गए डेटा के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट 29 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले मुंबई में
वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में रविवार को 650 नए मामले दर्ज किए गए और दो मौतें हुईं. रविवार को आए कुल मामलों में आर्थिक राजधानी मुंबई का 28 प्रतिशत हिस्सा है. शहर में 182 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में इस साल एक जनवरी से अब तक कोविड की वजह से 62 लोगों की मौत हो चुकी है. जान गंवाने वालों में 70% से ज्यादा संख्या 60 से ज्यादा उम्र वालों की है.
ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट है वजह!
मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट XXB दिल्ली में तेजी से बढ़ते मामलों के पीछे की वजह हो सकता है. हालांकि एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्हें बस कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहना चाहिए.
220 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन अब तक लगाई गईं
दिल्ली के अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक जैसे राज्यों में नए मामलों में तेजी देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मुहाए कराए गए डेटा के मुताबिक देश में अब तक 220 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. बता दें कि भारत ने कोरोना की रोकथाम के लिए दुनिया में सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण कार्यक्रम चलाया है.
इसे भी पढ़ें- GT vs RR, IPL 2023: ‘मैच खत्म होने से पहले ही मान ली थी हार’, जानें क्यों हार्दिक ने दिया निराशा भरा बयान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.