झारखंड में नक्सलियों ने उड़ा दी पटरी, हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही ठप
झारखंड में माओवादी नक्सलियों ने बम धमाका कर रेल की पटरी उड़ा दी. उन्होंने गुरुवार रात गोइलकेला और पोसैता स्टेशनों के बीच की पटरी को विस्फोट कर उड़ा दिया. इस वजह से हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है.
नई दिल्लीः झारखंड में माओवादी नक्सलियों ने बम धमाका कर रेल की पटरी उड़ा दी. उन्होंने गुरुवार रात गोइलकेला और पोसैता स्टेशनों के बीच की पटरी को विस्फोट कर उड़ा दिया. इस वजह से हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है.
भाकपा माओवादी संगठन ने बुलाया है भारत बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाकपा माओवादी संगठन ने 22 दिसंबर को भारत बंद बुलाया है. संगठन ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गेइलकेरा और पोसैता रेलवे स्टेशन के बीच कारो नदी के नजदीक वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने घटना के बाद आसपास पोस्टर और बैनर भी लगाए हैं.
पूरे रेल मंडल की आवाजाही रोक दी गई
मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय रेलवे अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि एहतियातन पूरे रेल मंडल में ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. मौके पर सुरक्षाबलों को तैनाती के लिए भेज दिया गया है. रेल पटरियों को ठीक करने के बाद ही ट्रेनों की आवाजाही बहाल होगी.
वहीं पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों ने झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में रेलवे ट्रैक के एक हिस्से को उड़ा दिया, जिससे हावड़ा-मुंबई मार्ग पर ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं.
जल्द शुरू हो जाएंगी ट्रेन सेवाएं
पुलिस ने बताया, इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. रेलवे पटरियों पर मरम्मत का काम सुबह से शुरू कर दिया गया है और ट्रेन सेवाएं जल्द ही फिर से शुरू की जाएंगी. बता दें कि प्रतिबंधित संगठन 16 दिसंबर से 'विरोध सप्ताह' मना रहा है और शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया था.
वहीं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी होने से यात्री फंसे हए हैं. स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.