Vastu Tips: चाहते हैं दूर हो वास्तू दोष, न हो ऑक्सीजन की कमी तो लगाएं इन पौधों को
Advertisement
trendingNow12529229

Vastu Tips: चाहते हैं दूर हो वास्तू दोष, न हो ऑक्सीजन की कमी तो लगाएं इन पौधों को

Plants Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई ऐसे तरह के पौधों के बारे में बताया गया है जिसे रखने मात्र से न सिर्फ स्वास्थ्य का लाभ मिलता है बल्कि धन और समृद्धि भी आता है. ऐसे पौधे कई तरह के लाभ भी पहुंचाते हैं.

Vastu Tips: चाहते हैं दूर हो वास्तू दोष, न हो ऑक्सीजन की कमी तो लगाएं इन पौधों को

Plants Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक कई तरह के ऐसे पौधे होते हैं जो घर के नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं. ऐसे में हम आज आपको बता रहे हैं ऐसे कई पौधों के बारे में जो घर में ऑक्सीजन का लेवल तो बनाए ही रखते हैं साथ ही साथ नकारात्मक ऊर्जा भी दूर करते हैं. तो चलिए बताते हैं आज उन पौधों के बारे में.

घर में रखें इन पौधों को

वास्तु शास्त्र में कई ऐसे तरह के पौधों के बारे में बताया गया है जिसे रखने मात्र से न सिर्फ स्वास्थ्य का लाभ मिलता है बल्कि धन और समृद्धि भी आता है. ऐसे पौधे कई तरह के लाभ भी पहुंचाते हैं जिनमें सबसे पहले हम जिक्र करते हैं मनी प्लांट का. मनी प्लांट का पौधा देखने में बहुत ही खूबसूरत होता है. इसलिए यह पौधा ज्यादातर घरों में देखने को मिल जाता है.

घर में लगाएं मनी प्लांट

मनी प्लांट के पौधे को आसानी में न सिर्फ मिट्टी में बल्कि पानी में भी लगया जा सकता है. इस पौधे का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. वास्तु की माने तो इस पौधे से घर की सुख-समृद्धि को  बढ़ावा मिलता है. इसके अलावा मनी प्लांट से घर में ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ोतरी होती है.

तुलसी है गुणकारी

तुलसी के पौधे को वास्तु शास्त्र के साथ-साथ हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण स्थान है. तुलसी में आयुर्वेदिक गुण भी होते हैं ऐसे में यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. भाग्य और स्वास्थ्यके लिहाज से तुलसी का पौधा बहुत ही लाभकारी माना जाता है. अगर आप चाहें तो घर में स्नेक प्लांट भी लगा सकते हैं. इस पौधे से भी खूब ऑक्सीजन निकलता है. वहीं बैम्बू या बांस का पौधा भी वातावरण को काफी शुद्ध करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news