नई दिल्ली: अयोध्या में एक प्रमुख क्रॉसिंग विकसित की जाएगी और इसका नाम प्रसिद्ध गायिका भारत रत्न दिवंगत लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या प्रशासन को मंदिर शहर में एक प्रमुख चौराहे की पहचान करने और अगले 15 दिनों में इसका नाम लता मंगेशकर के नाम पर रखने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्देश दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या में बजाए जाएंगे लता दीदी के गाए हुए गीत


लता मंगेशकर द्वारा गाए गए गीत जो भगवान राम और भगवान हनुमान को समर्पित थे, अयोध्या में बजाए जाएंगे. अयोध्या नगर निगम ने शहर भर में प्रमुख क्रॉसिंग की पहचान करना शुरू कर दिया है.


आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, संभवत: इस परियोजना के लिए राम जन्मभूमि के रास्ते में अयोध्या में मुख्य चौराहे का चयन होने की संभावना थी.


अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि हम अगले 10 दिनों में एक प्रमुख क्रॉसिंग को अंतिम रूप देंगे और लता मंगेशकर के नाम पर इसका नाम बदलने के लिए राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजेंगे.


6 फरवरी, 2022 को हुआ था लता मंगेशकर का निधन


6 फरवरी 2022 को लता मंगेशकर का कोविड-19 से जूझते हुए निधन हो गया था. वह 92 वर्ष की थीं. अपनी गायकी से देश-दुनिया में मशहूर लता मंगेशकर मूल रूप से गोवा के पोंडा तालुक के मंगेशी गांव की रहने वाली थीं. बताया जाता है कि 19वीं सदी में उनका परिवार गोवा से इंदौर शिफ्ट हो गया था. कोंकण मराठी परिवार से ताल्लुक रखने वाली लता मंगेशकर का गुजरात से विशेष लगाव था. दरअसल उनकी मां एक गुजराती थीं.


लता मंगेशकर की मां शेवंती एक गुजराती महिला थीं. शेवंती लता के पिता दीनानाथ मंगेशकर की दूसरी पत्नी थीं. दीनानाथ मंगेशकर की पहली शादी भी शेवंती की बड़ी बहन नर्मदा से हुई थी जिनका निधन हो गया था. शेवंती से शादी के बाद उनका नाम सुधामति कर दिया गया था.


इसे भी पढ़ें- फिल्मों में म्यूजिक देने के लिए लता मंगेशकर ने छुपाई थी पहचान, जानिए क्या थी वजह


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.