CRPF पर हमला, आतंकियों की गोलीबारी के बीच जवान ने 3 साल के बच्चे को बचाया
जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ है. इसमें एक जवान शहीद हो गया है. पुलिस के जवान ने बड़ी बहादुरी से एक तीन साल के बच्चे को गोलीबारी के बीच सुरक्षित बचाया.
श्रीनगर: आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के सोपोर में CRPF के गश्ती दल पर बुधवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया.
आपको बता दें कि आतंकियों की फायरिंग में 4 जवान घायल हो गए. हमले में एक घायल जवान वीरगति को प्राप्त हो गया. फायरिंग में एक आम नागरिक की भी जान चली गई है. आतंकवादियों की गोलीबारी में पुलिस के जवान ने बहुत बहादुरी के साथ एक तीन साल के बच्चे को सुरक्षित बचाया है. इसकी तारीफ सभी लोग कर रहे हैं.
सोपोर में आतंकवादियों ने किया हमला
ये भी पढ़ें- भारत को डरा रहा है कोरोना, 24 घंटे में 500 से अधिक लोगों की मौत! पढ़ें ताजा अपडेट
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक आतंकवादियों ने सोपोर के मॉडल टाउन इलाके में एक नाका पार्टी पर हमला कर दिया. हमले में सीआरपीएफ के कुछ जवान घायल हुए हैं. आम नागरिक भी घायल हुए है. आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.