नई दिल्ली: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले में हिंसा हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और कुछ प्रदर्शनकारी भी घायल हुए. पंजाबी फिल्म अभिनेता दीप सिद्धू को इस हिंसा का जिम्मेदार ठहराया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंसा के बाद से फरार था सिद्धू
लाल किले में हुई हिंसा के बाद से दीप सिद्धू फरार हो गया था. कई दिनों तक जारी तलाश के बाद उसे 8 फरवरी, 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे 9 फरवरी, 2021 को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. बता दें कि पुलिस ने दीप सिद्धू की सूचना देने पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. 



सिद्धू को पता हैं कई राज 
पुलिस ने सिद्धू को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में कहा था कि सिद्धू को लाल किले में हुई हिंसा से जुड़े कई राज पता हैं. सिद्धू ने भी अपनी गिरफ्तारी से पहले कई ऐसे वीडियो जारी किए थे, जिसमें उसने दावा किया था कि उसे दंगाइयों से जुड़े कई राज पता हैं. सिद्धू के साथ ही एक और आरोपी इकबाल सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था. इन दोनों ही आरोपियों को पुलिस लाल किले में हिंसा से जुड़े वाकयों को लेकर पूछताछ करने भी ले गई थी.


यह भी पढ़िए: Farmers Protest: Toolkit मामले पर दिल्ली पुलिस ने Zoom से जवाब मांगा


कोर्ट ने बढ़ाई रिमांड
सात दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने के बाद मंगलवार को दीप सिद्धू को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे सात दिनों तक क्राइम ब्रांच की रिमांड में रखने का आदेश जारी किया है. सिद्धू को लाल किले में हुई हिंसा को लेकर कई राज पता हैं. संभावना यह जताई जा रही है कि क्राइम ब्रांच की रिमांड में ये सभी राज खुलकर सामने आ सकते हैं. सिद्धू ने गिरफ्तारी से पहले वीडियो जारी कर यह भी कहा था कि वह किसान नेताओं को लेकर भी कई बड़े राज जानता है. 



26 जनवरी को झुका देश का सिर
देश में गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले में हुई हिंसा ने सभी देशवासियों का सिर शर्म से झुका दिया था. किसान आंदोलन के बहाने दिल्ली में दाखिल हुए अराजक तत्वों ने लाल किले पर चढ़ाई कर दी और देश की शान तिरंगे झंडे का अपमान किया. दंगाइयों के इस कृत्य के कारण भारत को पूरी दुनिया के सामने शर्मसार होना पड़ा. 26 जनवरी  को लाल किले में हुई हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए और देश की सुरक्षा भी ताक पर रखी गई. 


यह भी पढ़िए: कंट्रोवर्सी में आने के लिए टॉपलेस होकर Rihanna ने पहना भगवान गणेश का पेंडेंट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.