नई दिल्ली: Delhi Pollution: दिल्ली में जहरीली हवा का असर अभी तक जारी है. वायु प्रदूषण के कारण राजधानी समेत दिल्ली NCR की हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुकी है, हालांकि मंगलवार 26 नवंबर 2024 की रात तेज हवा चलने के कारण प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट हुई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ( CPCB) के मुताबिक बुधवार 27 नवंबर 2024 की सुबह बवाना में 341, जहांगीरपुरी में 330, आनंद विहार में 311, नजफगढ़ में 295 और पंजाबी बाग में 326 AQI दर्ज किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AQI में आई कमी
दिल्ली की एयर क्वालिटी में थोड़ा बहुत सुधार देखा गया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ( CPCB) के मुताबिक आज बुधवार  27 नवंबर 2024 की सुबह 5 बजे दिल्ली का औसत AQI 302 दर्ज किया गया. वहीं इससे पहले मंगलवार को AQI 396 दर्ज किया गया था. इसके अलावा सोमवार ( 25 जनवरी 2024) को यह 281 की श्रेणी में था. 


हाइब्रिड मोड पर खुलेंगे स्कूल 
दिल्ली में प्रदूषण के चलते प्रशासन की ओर से सोमवार को दिल्ली NCR के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया गया था. वहीं अब यहां 12वीं तक की क्लासेज हाइब्रिड मोड पर चलाने का आदेश जारी किया गया है. इसके अलावा फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और फरीदाबाद में भी यही आदेश जारी किया गया है. 


NCR में बुधवार सुबह 7 बजे सबसे प्रदूषित शहरों का AQI


दिल्ली AQI 315


गुरुग्राम AQI 157


नोएडा AQI 254


ग्रेटर नोएडा AQI 170


गाजियाबाद AQI 117


फरीदाबाद AQI 159


बवाना  AQI 341


जहांगीरपुरी AQI 330


आनंद विहार AQI 311 


नजफगढ़ AQI 295 


पंजाबी बाग AQI 326  


 


यह भी पढ़िएः संभल में पत्थरबाजी, जानें क्यों हुआ बवाल, अभी कैसे हैं हालात


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.