नई दिल्ली: Delhi Air Pollution: दिल्ली में पिछले 25 दिनों से प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर रखा है. जहरीली हवाओं के कारण सभी के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है. राजधानी में दिनभर कई इलाकों में धुंध की मोटी परत देखने को मिल रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( CPCB) के मुताबिक दिल्ली में कई जगहों पर बेहद खराब स्थिति में है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

400 पार हुआ AQI 
CPCB के मुताबिक 24 नवंबर 2024 की सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 370 दर्ज किया गया. वहीं कई जगहों का AQI अभी भी 400 से ज्यादा दिख रहा है. राजधानी के सोनिया विहार, अलीपुर, आनंद विहार और बवाना में सुबह 6 बजे AQI 400 से ज्यादा दर्ज किए गए. बाकी कई इलाकों में AQI 350 से अधिक था. 


आज कितना है AQI?
दिल्ली में पिछले 48 घंटों से AQI गंभीर स्थिति में बना हुआ है. सुबह 7 बजे राजधानी का AQI 370 था. अभी भी तापमान और हवा की गति बेहद धीमी है. चारों तरफ स्मॉग की चार बिछी हुई है. इस जहरीली हवा के लंबे समय तक संपर्क में आने से लोगों को सांस, फेफड़े और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा हो सकता है. 


दिल्ली के सभी इलाके का AQI

 

अलीपुर 413

आनंद विहार 416

अशोक विहार 397

आया नगर 313

बवाना 406

बुराड़ी 363

चांदनी चौक 359

DTU 371

आईटीओ 323

जहांगीरपुरी 408

मंदिर मार्ग 332

मुंडका 392

नजफगढ़ 321

नरेला 414

नेहरू नगर 410

नॉर्थ कैंपस 350

पटपड़गंज 392

पंजाबी बाग 375

पूसा DPCC 329

पूसा IMD 313

आरके पुरम 377

रोहिणी 388

शादीपुर 387

सिरीफोर्ट 360

सोनिया विहार 411

अरबिंदो मार्ग 343

विवेक विहार 409

वजीरपुर 415 

ओखला फेस-2 376

द्वारका एनएसआईटी 323

डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 363

द्वारका सेक्टर-8 405

आईजीआई एयरपोर्ट 326

दिलशाद गार्डन 383

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 348

मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 375 

ये भी पढ़ें- स्कूल ड्रॉप आउट, स्कूटर की सवारी...गौतम अडानी कैसे बने दुनिया के नामी अरबपति बिजनेसमैन?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.