Delhi Pollution: दिल्ली में जहरीली हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें, 400 पार हुआ AQI, जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी
Delhi Air Pollution: 24 नवंबर 2024 की सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 370 दर्ज किया गया. वहीं कई जगहों का AQI अभी भी 400 से ज्यादा दिख रहा है. राजधानी के सोनिया विहार, अलीपुर, आनंद विहार और बवाना में सुबह 6 बजे AQI 400 से ज्यादा दर्ज किए गए.
नई दिल्ली: Delhi Air Pollution: दिल्ली में पिछले 25 दिनों से प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर रखा है. जहरीली हवाओं के कारण सभी के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है. राजधानी में दिनभर कई इलाकों में धुंध की मोटी परत देखने को मिल रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( CPCB) के मुताबिक दिल्ली में कई जगहों पर बेहद खराब स्थिति में है.
400 पार हुआ AQI
CPCB के मुताबिक 24 नवंबर 2024 की सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 370 दर्ज किया गया. वहीं कई जगहों का AQI अभी भी 400 से ज्यादा दिख रहा है. राजधानी के सोनिया विहार, अलीपुर, आनंद विहार और बवाना में सुबह 6 बजे AQI 400 से ज्यादा दर्ज किए गए. बाकी कई इलाकों में AQI 350 से अधिक था.
आज कितना है AQI?
दिल्ली में पिछले 48 घंटों से AQI गंभीर स्थिति में बना हुआ है. सुबह 7 बजे राजधानी का AQI 370 था. अभी भी तापमान और हवा की गति बेहद धीमी है. चारों तरफ स्मॉग की चार बिछी हुई है. इस जहरीली हवा के लंबे समय तक संपर्क में आने से लोगों को सांस, फेफड़े और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- स्कूल ड्रॉप आउट, स्कूटर की सवारी...गौतम अडानी कैसे बने दुनिया के नामी अरबपति बिजनेसमैन?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.