नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों मे हवा की स्थिति फिर खराब हो रही है. बीते कुछ दिनों में बिगड़ रहा वायु गुणवत्ता का सूचकांक शनिवार को भी 'गंभीर' श्रेणी में रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आनंद विहार क्षेत्र में पीएम2.5 का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है, जो 500 पर है जबकि पीएम10 का स्तर भी 500 पर पहुंच गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी और सख्त कदम न उठाने का फैसला
इस बीच केंद्र ने दिल्ली NCR में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कड़े उपाय लागू करने पर रोक लगाने और इसके बजाय मौजूदा कदमों की प्रभाविता का आकलन करने का शनिवार को फैसला किया. गैर जरूरी निर्माण कार्यों और बीएस-तीन पेट्रोल एवं बीएस-चार डीजल चालित चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का एक दिन पहले आदेश दिया गया था. प्रदूषण पर लगाम लगाने के उपायों की योजना बनाने के लिए जिम्मेदार वैधानिक निकाय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ( CAQM) की एक उप-समिति ने शनिवार को स्थिति की समीक्षा की.


क्या है प्रदूषण की स्थिति
राजधानी दिल्ली के वाना में भी पीएम2.5 और पीएम10 का स्तर 500 दर्ज किया गया, दोनों 'गंभीर' श्रेणी में हैं. आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर पीएम2.5 का स्तर 493 और पीएम10 का 500 दर्ज किया गया। दोनों 'गंभीर' श्रेणी में आते हैं. न्यू मोती बाग में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' थी। यहाँ पीएम 2.5 का स्तर 500 पर था.
ओखला फेज-2 में पीएम2.5 और पीएम10 दोनों का स्तर 500 दर्ज किया गया. कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर 'मध्यम' रेटिंग बनाए रखते हुए 145 दर्ज किया गया.


बता दें कि शून्य और 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब', और 401 तथा 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.


ये भी पढ़ें- खालिस्तानियों ने अमेरिका में एक बार फिर हिंदू मंदिर को बनाया निशाना, अब कर दी ये हरकत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.