नई दिल्ली: दिल्ली जिमखाना क्लब में गड़बड़ियों की शिकायत के बाद क्लब के बोर्ड को निलंबित कर दिया गया है. NCLT ने दिल्ली जिमखाने के खिलाप ये कड़ा फैसला लिया है. लुटियंस दिल्ली के केंद्र में स्थित 107 साल पुराने जिमखाना क्लब के बोर्ड पर अनियमितता के आरोप लगे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार के हाथ में पूरा मैनेजमेंट



राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLT) ने सोमवार को कहा कि अब दिल्ली जिमखाना क्लब का प्रबंधन एक प्रशासक द्वारा किया जाएगा जिसे भारत सरकार नामित करेगी. एनसीएलएटी ने गड़बड़ियों की शिकायत मिलने के बाद क्लब के बोर्ड को निलंबित कर दिया है.


बोर्ड लगे पर कई अनियमितताओं के आरोप


गौरतलब है कि लुटियंस दिल्ली के केंद्र में स्थित 107 साल पुराने जिमखाना क्लब के बोर्ड पर अनियमितता के कई आरोप लगे थे जिसके बाद यह फैसला लिया गया. न्यायाधिकरण ने निर्देश दिया कि वेटलिस्ट एप्लीकेशन (प्रतीक्षा सूची आवेदन) के निपटान तक नई सदस्यता या शुल्क या किसी तरह की भी वृद्धि को स्वीकार नहीं किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- किसान महापंचायत: प्रियंका का किसानों को खुला समर्थन, मोदी सरकार पर बोला हमला


कई बिलों का नहीं हुआ भुगतान


आपको बता दें कि इससे पहले क्लब ने 1.2 करोड़ रुपये के लंबित बिल को लेकर सदस्यों को नोटिस भेजा था. सदस्यों को 11 फरवरी को भेजे गए बकाया बिल के नोटिस में कहा गया था कि बिलों की कुल राशि 1.2 करोड़ है, जिसमें 21 जनवरी तक के मासिक बिल या डिफाल्टर बकाया शामिल हैं. इसके साथ ही उन सदस्यों की ओर से बकाया भी शामिल हैं जिनका नाम समाप्ति के लिए भेजा गया है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.