Delhi Pollution: 500 पार पहुंचा दिल्ली NCR का AQI,जहरीली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल
Delhi Pollution: राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के मुताबिक प्रदूषण के कारण सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की समस्या होती है. वहीं AQI के 500 पार होते ही अस्थमा अटैक की संभावना भी बढ़ जाती है.
AQI.IN के मुताबिक दिल्ली में आज इतना रहा AQI
प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना
राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार 18 नवंबर 2024 को एक प्रेस कांफ्रेस की. इस दौरान उन्होंने कहा,' पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और राजस्थान में पराली जलाई जा रही है. वहीं केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.' सीएम ने कहा कि पराली जलाने के मामले सिर्फ पंजाब में ही कम हुए है.
प्रदूषण से होने वाली तकलीफें
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार ( 18 नवंबर 2024) शाम 4 बजे दिल्ली का AQI करीब 494 रहा, जबकि दोपहर 2 बजे यह 503 तक पहुंच गया. नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के मुताबिक प्रदूषण के कारण सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की समस्या होती है. वहीं AQI के 500 पार होते ही अस्थमा अटैक की संभावना भी बढ़ जाती है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.