नई दिल्ली: पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में जेल में बंद ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के खिलाफ सबूत सामने आ रहे हैं. 3 महीने की तहकीकात के बाद अब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के पास सुशील कुमार के खिलाफ सबूतों और गवाहों की लिस्ट तैयार हो गई है.


चार्जशीट तैयार, खुलासे का इंतजार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के केस में अब दिल्ली पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है. चार्जशीट में ऐसा बहुत कुछ है जो सुशील कुमार को जेल की सलाखों के पीछे रखने के लिए काफी होगा. ZEE मीडिया के पास चार्जशीट से जुड़ी कुछ अहम जानकारी है


कैसे फंस गया सुशील कुमार?


4-5 मई की रात दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में क्या हुआ था और सुशील कुमार हत्या के आरोप में कैसे फंस गया? उस रात स्टेडियम के पास 23 साल के पहलवान सागर को पीटा गया था. युवा पहलवान सागर की पिटाई का आरोप सुशील कुमार और उसके साथियों पर है.


पिटाई की वजह से सागर धनखड़ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. सागर की मौत के बाद पहलवान सुशील कुमार फरार हो गया था. हत्या के 18 दिन बाद उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.


3 महीने की जांच में क्या आया सामने?


सागर धनखड़ हत्या की जांच कर रही, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की 3 महीने लंबी चली जांच में क्या कुछ सामने आया है? युवा पहलवान सागर धनखड़ दिल्ली में सुशील कुमार की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड फ्लैट में रहता था. लेकिन सुशील कुमार सागर धनखड़ की बढ़ती ताकत से परेशान हो गया था.


दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक सुशील पहलवान के खेमे के जूनियर पहलवान सागर धनखड़ के साथ चले गए थे, जिससे सुशील कुमार नाराज था. दिल्ली पुलिस ने जांच में माना है कि वर्चस्व की लड़ाई के चलते ही सागर धनखड़ की हत्या हुई थी. सागर धनखड़ की हत्या में कुल 20 आरोपी बनाए गए हैं. जिनमें सुशील समेत 15 आरोपी गिरफ्तार, 5 अभी भी फरार हैं.


पहलवान सागर धनखड़ की मौत पिटाई के बाद हुई थी. दिल्ली पुलिस के चार्जशीट के मुताबिक सागर धनखड़ की पिटाई के लिए किसी भारी चीज का इस्तेमाल हुआ था, जिससे उससे गहरी चोट आई थी और उसी चोट के चलते  सागर की जान चली गई थी.


4-5 मई की रात का वीडियो पहले ही सामने आ चुका है, उसमें भी दिख रहा था कि सुशील कुमार के हाथ में एक डंडा है. जिसे लेकर वो सागर धनखड़ के पास खड़ा है. उसी वीडियो में सुशील के कुछ और साथी दूसरे लोगों को भी पीटते दिख रहे थे.


सागर धनखड़ की हत्या के केस में क्राइम ब्रांच ने 50 से ज्यादा गवाह इकट्ठा किए हैं, इन्हीं गवाहों के बयान के आधार पर चार्जशीट में और भी कई खुलासे हुए हैं. चार्जशीट के मुताबिक सुशील कुमार और उसके साथी- सागर धनखड़ और उसके साथी ज़मीन की खरीद-फरोख्त के रैकेट से जुड़े हुए थे. दोनों खेमों के पहलवान विवादित ज़मीन खरीदने और उस पर कब्ज़ा दिलाने का रैकेट चला रहे थे.


पहलवानों का गैंगस्टर काला जठेड़ी कनेक्शन!


शुक्रवार को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार दिल्ली के कुख्यात अपराधी काला जठेड़ी का कनेक्शन भी पहलवानों की लड़ाई में सामने आया है. दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया है कि पहलवानों के दोनों खेमे के लोग गैंगस्टर काला जठेड़ी से जुड़े हुए थे.


सुशील कुमार का गैंगस्टर काला जठेड़ी से पुराना नाता था. 2017 में काला जठेड़ी के परिवार की शादी में सुशील कुमार भी पहुंचा था. हालांकि बाद में दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ते चले गए. 4 मई को जिस दिन सागर धनखड़ की पिटाई हुई थी, उसी दिन काला जठेड़ी के साथी सोनू महाल की पिटाई भी हुई थी.


सोनू महाल की पिटाई से काला जठेड़ी नाराज था और सुशील कुमार को सबक सिखाना चाहता था. इसी वजह से सुशील कुमार ने काला जठेड़ी से अपनी जान का खतरा बताया था.


सागर धनखड़ की हत्या के केस में दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार समेत कुल 20 आरोपी बनाए हैं. इनमें से अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि 5 आरोपी अभी भी फरार हैं. दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में पहलवान सुशील कुमार पर जो आरोप लगाए गए हैं, अगर वो साबित हो गए तो ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार के लिए जेल में और लंबा वक्त बिताना पड़ सकता है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.