नई दिल्ली: Delhi Air Pollution:  दिल्ली NCR में कुछ दिनों की राहत के बाद अब वापस से हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सेंटर बोर्ड ऑफ पॉल्यूशन कंट्रोल ( CPCB) ने GRAP4 लगाया. बता दें कि सोमवार 16 दिसंबर 2024 की देर रात एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI) 401 तक पहुंच गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार से खराब हुई हवा 
दिल्ली की हवा में सोमवार से ही खराब गुणवत्ता देखी गई. CPCB के मुताबिक बीते सोमवार 16 दिसंबर 2024 को 37 प्रदूषण निगरानी केंद्रो का AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया. बीती रात 9 बजे AQI 399 और रात 10 बजे AQI 401 दर्ज किया गया. वहीं मंगलवार 17 दिसंबर 2024 की सुबह AQI 467 रहा.  बता दें कि 400 से अधिक  AQI सेहत के लिए हानिकारक होता है. 


दिल्ली के प्रमुख शहरों का AQI 


आनंद विहार- 455
जहांगीरपुरी- 442
पंजाबी बाग- 441
रोहिणी- 441
नेहरू नगर- 440
वजीपुर- 440 
कनॉट प्लेस- 362 
द्वारका- 367 
जनकपुरी- 364  
मयूर विहार- 374 
सूर्य नगर- 424 
हरिनगर- 399  


GRAP 4 के नियम 


GRAP 4 के नियम के तहत प्रदूषण फैलाने वाली चीजों पर प्रतिबंध लगाए जाते हैं. खासतौर पर खुदाई, सड़क निर्माण, ड्रिलिंग, बोरिंग और स्टोन क्रशर जैसे काम पर प्रतिबंध लगाया जाता है. 


राजमार्गों और फ्लाईओवर जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं और तोड़फोड़ वाले काम पर प्रतिबंध लगा रहेगा. वहीं गैर जरूरी सामान वाले ट्रकों पर भी रोक लगेगी. 


दिल्ली में 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर सभी क्लासेज हाइब्रिड मोड में संचालित होंगी.  


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.