नई दिल्ली: Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से बेहद बूरा हाल है, हालांकि दिसंबर की शुरुआत में इसके साफ होने की थोड़ी उम्मीद है. दरअसल राजधानी की हवा में थोड़ा सुधार हुआ है. भले ही सुधार का स्तर भी खराब श्रेणी में ही, लेकिन यह बाकी दिनों के मुकाबले थोड़ा कम है. उम्मीद जताई जा रही है कि धीरे-धीरे हवा में पूरी तरह सुधार आ जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदूषण में आया सुधार 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI) 300 से नीचे आ गया है. वहीं आज सोमवार 2 दिसंबर 2024 को सुबह 6 बजे कई इलाकों में AQI 300 से कम दर्ज किया गया. 30 अक्टूबर 2024 के बाद से हवा की गुणवत्ता बेहद ही खराब हो गई थी, हालांकि दिसंबर की शुरुआत में इसमें कुछ बदलाव सामने आया है. 


दिल्ली के इन इलाकों का AQI 


आरकेपुरम - 307
जहांगीरपुरी - 310
द्वारका सेक्टर 8 - 308
करणी सिंह सूटिंग रेंज - 295
ओखला फेज - 284
पटपड़गंज - 286
रोहिणी - 298 
अलीपुर 267 
अशोक विहार 284
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम  262
चांदनी चौक 190 
DTU 227 
लोधी रोड 233
आनंद विहार 304 


प्रदूषण में खुद को कैसे रखें सुरक्षित?
दिल्ली की जहरीली हवा में खुद को सुरक्षित रखने के लिए घर से बाहर मास्क पहनकर निकलें. अपने बाल, आंख और नाक को अच्छी तरह से ढकें. वहीं अपने गले और नाक को रोज अच्छी तरह से साफ करें. आप चाहें तो घर पर प्रदूषण कम करने वाले पौधे भी लगा सकते हैं. हेल्दी खआना खाएं और घर की सफाई रखें.  


यह भी पढ़िएः Maharashtra CM: महाराष्ट्र में कब होगा मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला? एकनाथ शिंदे ने बता दिया


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.