Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और उनकी बहन सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार शाम को दिल्ली में 10 जनपथ, अपनी मां सोनिया गांधी के आवास पर संभल हिंसा के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश सरकार ने कांग्रेस नेताओं को संभल जिले में पीड़ित परिवारों से मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था.


राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को 4 दिसंबर को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच गाजीपुर सीमा पर रोक दिया गया था, जब वे पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए संभल जाने की कोशिश कर रहे थे.


राहुल, प्रियंका को संभल जाने से रोका गया
गाजीपुर बॉर्डर पर राहुल गांधी ने कहा था कि विपक्ष के नेता के तौर पर संभल जाना उनका अधिकार है, लेकिन पुलिस उन्हें रोक रही है.


राहुल गांधी ने कहा था, 'मैं अकेले जाने को तैयार हूं, मैं पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं, लेकिन उन्होंने यह भी नहीं माना. वे कह रहे हैं कि अगर हम कुछ दिन में वापस आ जाएं तो वे हमें जाने देंगे. यह विपक्ष के नेता के अधिकारों और संविधान के खिलाफ है. हम सिर्फ संभल जाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि वहां क्या हुआ, हम लोगों से मिलना चाहते हैं. मुझे मेरा संवैधानिक अधिकार नहीं दिया जा रहा है. यह नया भारत है, यह संविधान को खत्म करने वाला भारत है. यह अंबेडकर के संविधान को खत्म करने वाला भारत है. हम लड़ते रहेंगे.'


क्या हुआ संभल में?
संभल में 19 नवंबर से ही तनाव की स्थिति है, जब कोर्ट के आदेश पर एक मुगलकालीन मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था. दावा किया गया था कि उस जगह पर पहले हरिहर मंदिर था.


कोर्ट के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण के दूसरे दिन 24 नवंबर को हिंसा भड़क उठी, जब प्रदर्शनकारी शाही जामा मस्जिद के पास एकत्र हुए और सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए. हिंसा में चार लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.


संभल में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 (उपद्रव या आशंकाजनक खतरे के तत्काल मामलों में आदेश जारी करने की शक्ति) के तहत प्रतिबंध 31 दिसंबर तक बढ़ा दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति धनखड़ को हटाने के INDIA bloc के प्रस्ताव पर BJP ने क्या जवाब दिया? जानें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.