दिल्ली: दिल्ली हिंसा में नाम आने के बाद आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है. कड़कड़डूमा कोर्ट ताहिर हुसैन की जमानत अर्जी पर बुधवार सुबह सुनवाई करेगी. आपको बता दें कि पुलिस पर गोली चलाने वाला दंगाई शाहरुख कल पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. बता दें कि शाहरुख के पिता साबिर का भी क्रिमिनल रेकॉर्ड रहा है और ड्रग माफियाओं से संबंध के चलते वह एक बार जेल भी जा चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताहिर पर अंकित शर्मा की हत्या का आरोप


हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने अंकित के पिता के बयान पर ताहिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने धारा 302 (हत्या), धारा 365 (अपहरण), धारा 201 (सबूत मिटाने) और धारा 34 (समान मंशा) के तहत एफआईआर दर्ज की है. आम आदमी पार्टी ने भी फजीहत होते देख ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया है. फिलहाल ताहिर हुसैन फरार है और पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.



ताहिर के मामले में दिल्ली पुलिस ने पेश की सफाई


दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को उन दावों को मानने से इनकार कर दिया, जिसमें कहा गया था कि ताहिर हुसैन को हिंसक भीड़ से दिल्ली पुलिस ने बचाया था. दरअसल मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थीं कि 24 फरवरी की रात को ताहिर हुसैन को भीड़ ने घेर लिया है, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. फिर पुलिस ने ताहिर हुसैन को बचाया. दिल्ली में हुई हिंसा के बाद ताहिर हुसैन के घर से हिंसा में इस्तेमाल किया गया सामान बड़ी संख्या में मिला था. जिसके बाद से ही पुलिस उसको लगातार तलाश रही है. 


शाहरुख शामली से हुआ गिरफ्तार


हमारे संवाददाता के मुताबिक आरोपी शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से पुलिस ने धर दबोचा. बताया जा रहा है कि दंगों के बाद शाहरुख पुलिस से बचने के लिये पानीपत भाग गया था. इस शख्स ने फायरिंग के दौरान दीपक दहिया नामक पुलिस कर्मी पर पिस्टल भी तान दिया था. फायरिंग करते हुए यह दंगाई फिर भीड़ में गायब हो गया था. इस जेहादी व्यक्ति की पहचान शाहरुख के रूप में हुई थी. दंगाई मोहम्मद शाहरुख ने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानी थी. 



ये भी पढ़ें- दिल्ली का 'गोलीबाज' शाहरुख इस तरह फरार हुआ और पहुंचा शामली