नई दिल्ली: खुलेआम गोलियां चलाने वाला दंगाई शाहरुख पुलिस की गिरफ्त में है. उसकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेन्स की और शाहरुख के बारे में पूरी जानकारी दी.
Ajit Kumar Singla, Additional Commissioner of Police: We're trying to recover the pistol he used. Shahrukh said he fired during protests in a fit of rage. He has no criminal background but his father has a narcotics & fake currency case against him. Further investigation underway https://t.co/ON2IxwPDCI pic.twitter.com/11lEUJTr0N
— ANI (@ANI) March 3, 2020
शाहरुख ने चलाई थी तीन गोलियां
शाहरुख के पास 6.75 बोर की सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल थी. इसमें 8 गोलियां आती हैं. जिसमें से उसने तीन गोलियां चलाई थीं. उसके पास से पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. उसकी पिस्तौल लोकल मेड थी और मुंगेर में बनी थी. पुलिस ने बताया है कि शाहरुख मॉडलिंग और जिम जाने का शौकीन था और टिक टॉक पर म्यूजिक वीडियो भी बनाता था. उसने बीए सेकेंड ईयर तक की पढ़ाई की है.
दिल्ली में गोली चलाने के बाद भाग गया
दिल्ली में दंगों के दौरान गोलियां चलाने के बाद शाहरुख भाग खड़ा हुआ. उसने फरारी के लिए एस्टीम गाड़ी का इस्तेमाल किया. भागने के बाद वह पहली रात कनॉट प्लेस की पार्किंग में गाड़ी लगाकर सोया. जिसके बाद वह दिल्ली से भागकर पंजाब के जालंधर गया. वहां से यूपी के बरेली पहुंचा. बरेली से फिर वह शामली आया. जहां उसने अपने एक दोस्त के पास शरण ली. उसे शामली बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस शाहरुख के मददगारों की भी तलाश कर रही है.
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है शाहरुख
शाहरुख को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया. पुलिस की जानकारी के मुताबिक शाहरुख का कोई आपराधिक बैकग्राउंड नहीं है. उसका बाप एक ड्रग पैडलर था. जिसके खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी और नकली नोट का मामला दर्ज है.
पुलिस ने शाहरुख पर हत्या के प्रयास(307), 186 और 353 के तहत मामला दर्ज किया है. शाहरुख का पूरा खानदान फरार है.
शाहरुख को हिंदू साबित करने की हुई थी कोशिश
दिल्ली के दंगाई शाहरुख को सोशल मीडिया पर दंगा समर्थक हिंदू साबित करने की कोशिश कर रहे थे. इसके लिए शाहरुख के चेहरे से मिलते जुलते फिल्म कलाकार अनुराग मिश्रा की तस्वीरें वायरल की जा रही थीं.
इसके खिलाफ फिल्म कलाकार अनुराग मिश्रा ने वाराणसी के सिगरा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. उनकी शिकायत थी कि इस दुष्प्रचार की वजह से उनके साथ किसी तरह की अनहोनी भी हो सकती थी.
ये भी पढ़ें--दिल्ली दंगा: दंगाइयों को साथ लेकर पुलिस पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख गिरफ्तार