Dhananjay Singh: पूर्व MP धनंजय सिंह को अपहरण और रंगदारी के केस में 7 साल की सजा, कर चुके हैं तीन शादियां
Dhananjay Singh Net Worth: बाहुबली नेता धनंजय सिंह 27 साल की उम्र में ही वे विधायक बन गए. 2009 में बसपा के टिकट पर लोकसभा के सांसद बने.
नई दिल्ली: Dhananjay Singh Net Worth: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपहरण और रंगदारी के दोषी पाए गए हैं. 6 मार्च को अदालत ने उन्हें सजा सुना दी. उन्हें 7 साल की जेल और 50 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई गई है. नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल का चार साल पहले अपहरण करने,रंगदारी मांगने, गालियां और धमकी देने के मामले में धनंजय को सजा सुनाई गई
कहां तक पढ़े हैं धनंजय सिंह
धनंजय सिंह 16 जुलाई, 1975 को जन्मे. यूपी की लखनऊ यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. जौनपुर की वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया.
धनंजय सिंह का राजनीति सफर
धनंजय सिंह ने साल 2002 में पहली बार निर्दलीय चुनाव लड़ा. 27 साल की उम्र में ही वे विधायक बन गए. फिर 2007 में जदयू के टिकट पर MLA बने. 2009 में बसपा के टिकट पर लोकसभा के सांसद बने.
धनंजय सिंह नी की तीन शादियां
धनंजय सिंह की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही है. उन्होंने तीन शादियां की हैं. पहली पत्नी ने शादी के 9 महीने बाद सुसाइड कर लिया. फिर डॉक्टर जागृति सिंह से शादी की, जो 2013 में नौकरानी के मर्डर केस में जेल चली गईं. फिर दोनों का तलाक हो गया. धनंजय की तीसरी शादी साल 2017 में हुई. उन्होंने श्रीकला रेड्डी से पेरिस में शादी की. श्रीकला रेड्डी भारत की एक बड़ी बिजनेस फैमिली से हैं. उनका परिवार निप्पो बैट्री का मालिक है. वे तेलंगाना से हैं. रेड्डी वर्तमान में जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.
कितनी संपत्ति के मालिक?
धनंजय सिंह ने अपने चुनावी हलफनामें में कुल 5.31 करोड़ की अचल संपत्ति और 3.56 करोड़ की चल संपत्ति बताई. पत्नी श्रीकला रेड्डी के पास भी 6.71 करोड़ से ज्यादा की चल संपत्ति है, 780 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है. धनंजय के पास 68.66 लाख रुपये के गहने हैं. श्रीकला रेड्डी के पास 1.74 करोड़ के गहने हैं.
ये भी पढ़ें- Sachin Pilot: राजस्थान की किस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं सचिन पायलट?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.