दिल्ली की मेयर बनीं AAP कैंडिडेट शैली ओबेरॉय, निर्विरोध हुआ निर्वाचन
बीजेपी की तरफ से मेयर पद के लिए शिखा राय तो डिप्टी मेयर पद के लिए सोनी पांडे उम्मीदवार थे. माना जा रहा था कि दोनों ही पार्टियों के बीच इस चुनाव में जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम के चुनाव की `किंग` साबित हुई है.
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शैली ओबेरॉय दिल्ली की निर्विरोध मेयर चुन ली गई हैं. वहीं डिप्टी मेयर पद पर भी आप उम्मीदवार आले मुहम्मद खान की जीत हुई है. दरअसल बीजेपी के मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. बीजेपी की तरफ से मेयर पद के लिए शिखा राय तो डिप्टी मेयर पद के लिए सोनी पांडे उम्मीदवार थे. माना जा रहा था कि दोनों ही पार्टियों के बीच इस चुनाव में जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम के चुनाव की 'किंग' साबित हुई है. पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल ने शैली ओबरॉय के निर्विरोध महापौर निर्वाचित किए जाने की घोषणा की. इसके बाद मेयर शैली एमसीडी सदन की चेयर पर लौटीं.
क्यों बीजेपी कैंडिडेट ने वापस लिया नामांकन?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नामांकन लेने के पीछे बीजेपी की तरफ से वजह बताई गई है. बीजेपी के मुताबिक- ऐसा इसलिए किया किया गया, क्योंकि पार्टी के सभी प्रयासों के बावजूद आम आदमी पार्टी स्थाई समिति एवं वार्ड समितियों का गठन नहीं होने दे रही है. इसी कारण नगर निगम में कोई कार्य नहीं हो पा रहा. शिखा राय ने कहा कि शैली ओबरॉय संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखें और स्थायी समिति के चुनाव कराएं.
आप ने निगम चुनाव में दर्ज की थी बड़ी जीत
बता दें कि नए नियमों के मुताबिक दिल्ली में मेयर पद के लिए एक-एक साल में बारी के आधार पर चुनाव होता है. इसमें पहली बार पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. दूसरे वर्ष में यह अनारक्षित होता है. तीसरे वर्ष में यह पिछड़े कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित है तो वहीं चौथे और पांचवे साल में अनारक्षित रहता है.
तीन पार्षदों ने ज्वाइन कर ली बीजेपी
बीते साल हुए एमसीडी चुनाव में लंबे समय से काबिज बीजेपी को आप ने हरा दिया था. निगम की कुल 250 में से 104 सीटें ही बीजेपी जीत पाई थी, वहीं राज्य में सत्तारूढ़ आप को 134 सीटें मिली थीं. हालांकि अब तक आप के तीन पार्षदों के बीजेपी ज्वाइन करने लेने की वजह से पार्टी संख्या 107 तक पहुंच चुकी है.
इसे भी पढ़ें- Wrestlers Protest: बबीता फोगाट ने निगरानी समिति पर लगाए गंभीर आरोप, रिपोर्ट छीने जाने का किया दावा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़.