नई दिल्ली. ग्रुप 20 समूह के पहले दिन के कार्यक्रम के बाद रात में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्राध्यक्षों और प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया. भारत मंडपम में आयोजित रात्रिभोज के शुरू होने के पहले अतिथितों का स्वागत किया गया. इसमें बैकग्राउंड के तौर पर नालंदा यूनिवर्सिटी के भग्नावशेष और भारत की जी20 अध्यक्षता की थीम वसुधैव कुटुंबकम को प्रदर्शित किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी नालंदा के बारे में बताते देखे गए
पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज सहित जी20 के कुछ नेताओं को नालंदा विश्वविद्यालय के महत्व के बारे में बताते देखा गया. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने औपचारिक रात्रिभोज की मेजबानी की.


नए बने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, प्रदर्शनी केंद्र और  इसके हरे-भरे लॉन रात में रंगीन रोशनी से जगमगाते नजर आए. फव्वारों- अत्याधुनिक इमारत के सामने रखी नटराज की मूर्ति ने आयोजन स्थल में भव्यता में चार चांद लगा दिए.


भारतीय वेशभूषा में नजर आईं राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियां
कार्यक्रम में विदेशी राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियां भारतीय वेशभूषा में नजर आईं. राष्ट्रपति मुर्मू की मेजबानी में डिनर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैकॉन, चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस, IMF की प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा समेत जी 20 की हस्तियां मौजूद रहीं.


यह भी पढ़िएः G20 Summit: भारत मंडपम में बाइडेन-सुनक समेत अन्य वैश्विक नेताओं का स्वागत कर रहे पीएम मोदी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.