नई दिल्लीः G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के शीर्ष नेताओं की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार सुबह यहां स्थित जी20 शिखर सम्मेलन स्थल भारत मंडपम पहुंचे. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल सहित अन्य अधिकारी उनके साथ थे. आयोजन स्थल पर मोदी जी20 नेताओं का स्वागत कर रहे हैं.
#WATCH | G 20 in India: Bangladesh PM Sheikh Hasina arrives at Bharat Mandapam, the venue for G 20 Summit in Delhi's Pragati Maidan. pic.twitter.com/jG6wOIPhZ2
— ANI (@ANI) September 9, 2023
शिखर सम्मेलन के पहले प्रमुख सत्र के सुबह 10.30 बजे शुरू होने की उम्मीद है. शिखर सम्मेलन के तीन मुख्य सत्र ‘एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब और एक भविष्य’ के विषय पर आधारित हैं.
ओलाफ स्कोल्ज, लूला डा सिल्वा पहुंचे
इससे पहले जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई नेता शुक्रवार को ही सम्मेलन के लिए नई दिल्ली आ गए थे.
सभी नेताओं का हवाई अड्डे पर परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया और वे शनिवार को शिखर सम्मेलन परिसर ‘भारत मंडपम’ में एकत्रित होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए कहा कि वह उनसे हाल में जोहानिसबर्ग में मिले थे.
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, 'मुझे जी20 शिखर सम्मेलन में उनसे (लूला डा सिल्वा) फिर से मिलने का मौका पाकर खुशी हुई. विभिन्न विषयों पर उनके विचारों को जानने की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा हूं.' जी20 नेता यहां 9-10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे.
जी20 समिट की मेजबानी कर रहा भारत
भारत जी20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इसके बाद ब्राजील यह जिम्मेदारी संभालेगा. जी20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.
यह भी पढ़िएः मोदी-बाइडेन के बीच 52 मिनट की बातचीत, अंतरिक्ष से लेकर AI तक के मुद्दे पर बनी सहमति
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.