नई दिल्लीः दुबई की एक प्रवासी अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए अपने सूटकेस में 10 किलो टमाटर लेकर भारत वापस आईं. छुट्टियों के लिए भारत आ रही महिला ने अपनी मां से पूछा कि वह दुबई से क्या चाहती है, उन्‍होंने जवाब में कहा टमाटर. दरअसल इन दिनों भारत में टमाटर की कीमतें बहुत ज्यादा हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रवासी की बहन ने ट्विटर पर शेयर किया किस्सा
प्रवासी की बहन ने ट्विटर पर 'रेव्स' नाम से किस्सा साझा किया. ट्विटर अकाउंट से बताया गया, 'मेरी बहन अपने बच्चों के सा‍थ गर्मियों की छुट्टियों के लिए दुबई से भारत आ रही हैं, और उसने मां से पूछा कि उसे दुबई से कुछ चाहिए, तो मां ने कहा कि 10 किलो टमाटर लाओ. इसलिए उन्होंने 10 किलो टमाटर सूटकेस में पैक करके भेज दिए हैं.'


 



यह मनोरंजक कहानी ट्विटर पर वायरल हो गई. अब तक इसे 53.3 हजार बार देखा गया है. कई लोग भंडारण और सीमा शुल्क नियमों से संबंधित सवाल पूछ रहे हैं.


ट्विटर पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं
रेव्स ने कहा कि 10 किलो टमाटर से अन्य चीजों के अलावा अचार और चटनी बनाई जाएगी. ट्विटर यूजर नयनतारा बागला ने कहा, 'महंगाई के इस समय में सर्वश्रेष्ठ बेटी का पुरस्कार शायद उसी दिशा में जा रहा है.'


आसमान छू रही हैं टमाटर की कीमतें 
गौरतलब है कि हाल के सप्ताहों में टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं, जो देश के कुछ हिस्सों में औसतन 20 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं. वहीं सरकार टमाटर की कीमतों को कम करने के लिए कुछ शहरों में सब्सिडी युक्त टमाटर बेच रही है ताकि टमाटर के मूल्य में कमी आए. उधर सीमा शुल्क अधिकारियों ने हाल ही में नेपाल से भारत में तस्करी कर लाए जा रहे तीन टन टमाटरों को जब्‍त किया.


यह भी पढ़िएः 


 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.