नई दिल्ली: असम में बुधवार सुबह 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे पूर्वोत्तर राज्य में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों समेत पूरे क्षेत्र में महसूस किए गए.


सुबह सात बजकर 51 मिनट पर आया भूकंप 


अधिकारियों ने बताया कि भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर सोनितपुर जिले में आया. इसके बाद सात बजकर 58 मिनट और आठ बजकर एक मिनट पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए. ये भूकंप के झटके क्रमश: 4.3 और 4.4 तीव्रता के दर्ज किए गए.



क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग घबराहट में अपने घरों तथा अन्य स्थानों से बाहर निकल आए.


सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर, गुवाहाटी और कई अन्य स्थानों में कई इमारतों में दरारें आ गई. अभी तक भूकंप के कारण जनहानि की कोई खबर सामने नहीं आई है. 


यह भी पढ़िए: यूपी पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान 135 लोगों की मौत, हाईकोर्ट बोला चुनाव आयोग पर क्यों न दर्ज हो मुकदमा


सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में था भूकंप का केंद्र


असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी साझा की है कि भूकंप का केंद्र सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में था. उन्होंने लिखा ही कि असम में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. 



इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिन्हें देख्कार अंदाजा लगाया जा सकता है कि भूकंप की तीव्रता कितनी तेज थी. 


यह भी पढ़िए: महामारी के काल में बढ़ी परिवारों की बचत, जीडीपी में भी बढ़ी हिस्सेदरी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.