नई दिल्ली: Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में 13 जून मंगलवार को दोपहर लगभग 1:30 भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जम्मू-चंडीगढ़ में भी भूकंप से धरती कांपी. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है . इसका केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में था. पहले मई के महीने में भी भूकंप के कई झटके लोगों को महसूस हो चुके हैं. तब केंद्र अफगानिस्तान था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी महसूस हुए झटके


जानकारी के मुताबिक  दिल्ली एनसीआर के अलावा  जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, यूपी के कुछ इलाकों में कंपन महसूस किया गया है. जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. चंडीगढ़ में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए. भूकंप के झटकों के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गए. झटके शांत होने के बाद लोग घरों-ऑफिस के अंदर पहुंचे.