तेजपुरः Corona काल में एक बार फिर भूकंप आने का सिलसिला शुरू हो गया है. बीच में कुछ महीने प्राकृतिक आपदा और हलचल में कुछ कमी आई थी, लेकिन पिछले हफ्ते से फिर से एक बार धरती कांपने लगी है. असम में शनिवार (आज) सुबह एक बार फिर भूकंप के तेज झटके लगे. इसके कारण वहां हलचल मच गए और लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. 
 
सुबह 10:46 पर आया भूकंप
जानकारी के मुताबिक, असम में सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र तेजपुर रहा. राज्य में आए हल्के भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 दर्ज की गई है. अभी इन झटकों से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.4 रही. यह भूकंप का केंद्र 10 किमी गहराई में तेजपुर से 32 किमी उत्तर में था. 


अक्टूबर-नवंबर में भी लगे झटके
इससे पहले भी पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भूकंप के झटके लगते रहे हैं. मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश के कई शहरों में भूकंप आ चुका है. कोरोना काल में भी यहां पर हल्की तीव्रता के साथ कई बार भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं.



इससे पहले 13 नवंबर को असम के कार्बी आगंलोंग में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस वक्त भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी पुष्टि की थी. अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में भी असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 


27 अगस्त को भी आया था असम में भूकंप
यही नहीं असम में 27 अगस्त को भी भूकंप के झटके महसूस किए थे। रिक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई थी। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, भूकंप के झटके रात 10 बजकर 13 मिनट पर महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र तेजपुर के निकट बताया गया था.


यह भी पढ़िएः किसानों का नाम बदनाम कर रहे हैं खालिस्तानी?


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...


नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -