नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नीरव मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता जा रहा है. ED लगातार उसके खिलाफ कड़े कड़े कदम उठा रही है. ED के आग्रह पर इंटरपोल ने उसकी पत्नी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. 2 अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले और धनशोधन मामले में नीरव मोदी आरोपी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी के प्रत्यर्पण की तैयारी


आपको बता दें कि इंटरपोल ने ये नोटिस प्रवर्तन निदेशालय की पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,500 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले की जांच के बाद जारी किया है. बता दें कि नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी अमेरिका की नागरिक हैं. इस नोटिस के बाद अमी मोदी के प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू हो जाएगी.


क्लिक करें- जर्मनी ने किया पाकिस्तान को शर्मसार, किसी भी कीमत पर नहीं देगा ये मदद


लंदन की जेल में बंद है नीरव मोदी


आपको बता दें कि नीरव मोदी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी के मामले में लंदन में प्रत्यर्पण का मुकदमा चल रहा है. वो लंदन की जेल में बंद है. भारत की कई एजेंसियों ने नीरव मोदी के खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं. गौरतलब है कि इंटरपोल ने अमी मोदी के खिलाफ ईडी की मनी लांड्रिग जांच के आधार पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. इंटरपोल का नोटिस अंतरराष्ट्रीय अरेस्ट वारंट की तरह होता है.