ईद मुबारक! PM मोदी और राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी बधाई और की ये अपील
आज देश भर में ईद मनाई जा रही है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी. कोरोना से सावधानी के लिए सादगी से ईद मनाई जा रही है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का सबसे बड़ा अटैक आस्था पर हुआ है. क्या किसी ने कल्पना की थी कि मुसलमानों के सबसे बड़े त्योहार ईद-उल-फितर के मौके पर सारे देशों में कोरोना का कर्फ्यू लागू रहेगा. इस लॉकडाउन के बीच भारत में रविवाद को ईद का चांद नज़र आया.
रविवाद को चांद नजर आने के बाद ईद का ऐलान
कोरोना वायरस से जारी जंग के बीच आज देश भर में ईद मनाई जा रही है. रविवार को ईद का चांद नजर आने के बाद दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने आज ईद मनाए जाने का एलान किया. हालांकि लॉकडाउन के चलते हर बार की तरह इस बार ईद की रौनक गायब है.
शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा है कि कोरोना के खतरे के चलते ईद की नमाज पारंपरिक तौर पर अदा नहीं की जा सकेगी. लॉकडाउन के चलते मस्जिदें बंद हैं. लिहाजा उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए लोगों से ईद की नमाज घरों में ही रहकर अदा करने की अपील की. साथ ही एक दूसरे से गले ना मिलने और हाथ ना मिलाने की भी ताकीद की जा रही है.
PM मोदी ने देशवासियों को दी ईद की बधाई
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा इस खास मौके पर करुणा, भाईचारे और सद्भाव की भावना को आगे बढ़ाएं. सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से ईद मुबारक!
वहीं देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट करके देशवासियों को इस मौके की बधाई देते हुए कुछ अपील की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि "ईद मुबारक! यह त्योहार प्रेम, शांति और भाईचारे का प्रतीक है. ईद पर हमें समाज के जरूरतमंद लोगों का दर्द बांटने और उनके साथ ख़ुशियां साझा करने की प्रेरणा मिलती है. आइए, इस मुबारक मौके पर हम ज़कात की भावना को मजबूत बनाएं और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें"
इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब इस्लाम के उद्भव के बाद ईद के मौके पर मस्जिदों में इतना सन्नाटा पसरा हुआ देखा गया. ऐसे में कोरोना से चुनौती पूर्वक लड़ने में इस बार की ईद सावधानी से मनाएं.
इसे भी पढ़ें: नांदेड़ में साधु के हत्या मामले में एक शख्स गिरफ्तार: उद्धव सरकार से 5 सुलगते सवाल
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन काल की पहली उड़ान: हवाई सफर की हो गई शुरुआत