जयपुर. चुनावी राज्य राजस्थान में शनिवार को एक बड़े नेता एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना का दामन थाम लिया है. राज्य की उदयपुरवाटी सीट से विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा को अशोक सरकार में मंत्रीपद से बर्खास्त कर दिया गया था. गुढ़ा गांव में आयोजित कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह की ज्वाइनिंग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने करवाई. उन्होंने शिवसेना परिवार में राजेंद्र सिंह का स्वागत किया. एकनाथ शिंदे ने कहा कि अब राजस्थान और महाराष्ट्र की वीरता और शौर्य का मिलन हुआ है और अब ये दोनों साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों बर्खास्त हुए थे गुढ़ा
राजेंद्र गुढ़ा जमीनी पकड़ वाले नेता माने जाते हैं और साल 2018 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था. वो उन 6 विधायकों का हिस्सा थे जिन्होंने बीएसपी के टिकट पर राजस्थान में परचम लहराया था. बाद में वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे और मंत्री बने. बीते जुलाई महीने में गुढ़ा ने पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रहते हुए विधानसभा में राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा था. इसी घटना के बाद गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था. गुढ़ा ने सदन में कथित 'लाल डायरी' लहराने का प्रयास किया था.


गुढ़ा की ज्वाइनिंग पर क्या बोले शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है-गुढ़ा ने गलत क्या कहा था? उन्होंने जनता के लिए आवाज उठाई, मंत्री पद त्याग दिया, महिलाओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की बात की थी. इसके लिए उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया.
 
साल के अंत में होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि राजस्थान में इस साल के अंत में चार अन्य राज्यों के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं. सत्ताधारी कांग्रेस समेत विपक्षी बीजेपी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. एक तरफ बीजेपी चुनावी संकल्प को लेकर यात्राएं निकाल रही है तो वहीं सीएम गहलोत की तरफ से भी सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना जैसे राज्यों में विधानसभा प्रस्तावित हैं. 


यह भी पढ़िएः G20 Summit: भारत मंडपम में बाइडेन-सुनक समेत अन्य वैश्विक नेताओं का स्वागत कर रहे पीएम मोदी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.