नई दिल्ली: बीते 30 अक्टूबर को हुए 3 लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा सीटों में चुनाव आयोग आज यानी मंगलवार को परिणाम की घोषणा करने वाला है. ऐसे में आज मतगणना शुरू हो चुकी है. निर्वाचन आयोग ने असम में 5, बंगाल में 4, मध्य प्रदेश, हिमाचल व मेघालय में 3-3, राजस्थान, बिहार व कर्नाटक में 2-2 और हरियाणा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मिजोरम और महाराष्ट्र में एक-एक सीट के लिए विधानसभा उपचुनाव आयोजित किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये सीटें शामिल


3 लोकसभा सीटों में दादरा और नागर हवेली एवं दमन और दीव, मध्य प्रदेश की खंडवा और हिमाचल की मंडी सीटें शामिल हैं. उपचुनाव के दौरान 26 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र थे. बता दें कि मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई. इस बात की जानकारी एक चुनाव अधिकारी ने दी है.


असम, मेघालय और मिजोरम की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव


पूर्वोत्तर के 3 राज्यों असम, मेघालय और मिजोरम की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनावों के लिए मतगणना मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच शुरू हुई. असम की 5, मेघालय की 3 और मिजोरम की एक विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और कई अन्य स्थानीय दलों ने 3 पूर्वोत्तर राज्यों की 9 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं.


गुवाहाटी में चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि गोसाईगांव, भवानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थौरा विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 5 जिलों के 18 मतगणना हॉल में की जा रही है. शनिवार को हुए उपचुनाव में 5 विधानसभा सीटों के करीब 8 लाख योग्य मतदाताओं में से 73.77 फीसदी ने 31 उम्मीदवारों के लिए मतदान किया था.


चुनाव से पहले हो गए कई फेर-बदल


कोरोना संक्रमण के कारण यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के दो मौजूदा विधायकों की मौत के कारण उपचुनाव कराए गए थे, जबकि कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के दो विधायक अपनी विधानसभा सदस्यता को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. मेघालय में पूर्वी खासी हिल्स और पश्चिमी गारो हिल्स जिलों में मावरिंगकेंग, राजाबाला और मावफलांग विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है.


3 विधानसभा सीटों पर 13 उम्मीदवारों के लिए 1,02,695 योग्य मतदाताओं में से 80.86 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने वोट डाला था. यह उपचुनाव मौजूदा विधायकों, डेविड ए. नोंगरम (कांग्रेस, मावरिंगकनेंग), आजाद जमान (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, राजाबाला) और सिंटार क्लास सुन्न (निर्दलीय, मावफलांग) के निधन के बाद कराया गया.


4 उम्मीदवारों के लिए हुए मतदान


मिजोरम में, कोलासिब गवर्नमेंट कॉलेज में तुइरियाल विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती शुरू हुई. शनिवार को हुए उपचुनाव में 18,582 योग्य मतदाताओं में से 81.29 प्रतिशत से अधिक ने 4 उम्मीदवारों के लिए मतदान किया. असम की सीमा से लगे कोलासिब जिले में तुइरियाल विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव जोरम पीपुल्स मूवमेंट के मौजूदा विधायक एंड्रयू एच थंगलियाना के निधन के बाद हुआ था.


हरियाणा में दोपहर तक नतीजे आने की उम्मीद


दूसरी ओर हरियाणा के ऐलनाबाद में दोपहर तक नतीजे आने की उम्मीद है. यहां चुनाव में 81 प्रतिशत से अधिक मतदान हुए थे. सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के डॉ अंबेडकर विधि भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है. सिरसा जिले के ऐलनाबाद निर्वाचन क्षेत्र में 19 उम्मीदवारों के साथ, इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के अभय सिंह चौटाला, भाजपा के गोबिंद कांडा और कांग्रेस के पवन बेनीवाल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.


मध्य प्रदेश में भी कड़ा मुकाबला


मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां डाक मतपत्रों से गिनती शुरू हुई. यहां  राज्य के तीन विधानसभा क्षेत्रों रैगांव, जोबट व पृथ्वीपुर के अलावा खंडवा संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे है. चारों सीटों पर कुल 48 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इन सभी स्थानों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. खंडवा में 16, रैगांव में 16, पृथ्वीपुर में 10 और जोबट में छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.