UPA खत्म! PDA भी हुआ पुराना, अब `इंडिया` नाम से मोदी का टक्कर देगा विपक्ष!
ऐसा लग रहा है कि विपक्ष इंडिया नाम से 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सकता है. माना जाना चाहिए कि नए बने प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस और करीब दस साल तक देश की सत्ता पर राज करने वाले यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस यानी यूपीए का लगभग अंत हो गया है.
बेंगलुरु. 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी को टक्कर देने में लगा विपक्ष अब नए नाम से लड़ाई लड़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 विपक्षी दलों के संभावित गठबंधन का नाम ‘भारतीय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक समावेशी गठबंधन’ (इंडिया) हो सकता है. हालांकि उनका यह भी कहना है कि इस नाम पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन ज्यादातर विपक्षी नेताओं की इस नाम पर सहमति है.
इस नाम को लेकर बनी सहमति का प्रमाण इस बात से भी मिलता है कि कांग्रेस सांसद ने ट्वीट किया है- इंडिया की जीत होगी. वहीं तृणमूल के दिग्गज डेरेक ओब्रायन ने कहा है- चक दे इंडिया.
दरअसल पटना में हुई विपक्ष की महाबैठक में कई ऐसे दल शामिल हुए थे पूर्व में या अभी भी यूपीए का हिस्सा रहे हैं. लेकिन पटना की बैठक की बैठक के बाद ही यह बात निकलकर आई थी कि विपक्षी दल एक नए प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस का निर्माण करेंगे जो केंद्र की बीजेपी सरकार को टक्कर देगा.
पहले भी इस्तेमाल हुआ है पीडीए टर्म
इस बैठक से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी पीडीए टर्म का इस्तेमाल पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक के गठजोड़ के लिए किया था. यही नहीं बिहार में साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी एक पीडीए अलायंस बना था जिसका हिस्सा पप्पू यादव की पार्टी और दलित लीडर चंद्रशेखर आजाद की पार्टी थी. हालांकि इस गठबंधन को कोई खास सफलता नहीं मिली थी.
दूसरी अहम बैठक में फैसला
पटना में विपक्ष की अहम बैठक के बाद माना जा रहा था कि यूपीए का नया नाम पीडीए हो सकता है. लेकिन बेंगलुरु में हो रही दूसरी अहम बैठक में इंडिया नाम निकलकर सामने आया है. कह सकते हैं कि पहले का यूपीए अब इंडिया तब्दील हो चुका है.
यूपीए और पीडीए की समाप्ति!
ऐसा लग रहा है कि विपक्ष इंडिया नाम से 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सकता है. माना जाना चाहिए कि नए बने प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस और करीब दस साल तक देश की सत्ता पर राज करने वाले यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस यानी यूपीए का लगभग अंत हो गया है.
ये भी पढ़ेंः क्या है ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र-2’, चुन-चुनकर मारे जा रहे कश्मीर में छिपे आतंकी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.