गडग: कर्नाटक के गडग जिले के एक किसान की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दिखाया गया है कि उसे 205 किलोग्राम प्याज बेचने के बाद केवल 8.36 रुपये मिले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्याज उत्पादकों को उपज के बदले मिले 10 रुपये


यह गडग के सिर्फ एक किसान की कहानी नहीं है. बेंगलुरु के यशवंतपुर बाजार में जिले के सभी प्याज उत्पादकों को उनकी उपज के लिए 10 रुपये से भी कम मिल रहा है. किसान गडग से बेंगलुरु पहुंचने के लिए 416 किमी लंबी दूरी तय करते हैं.


पावडेप्पा हल्लीकेरी के मामले में, जिसकी रसीद वायरल हो गई है, थोक व्यापारी ने किसान की 205 किलोग्राम उपज की कीमत 200 रुपये प्रति क्विंटल की, माल भाड़े के लिए 377 रुपये और कुली शुल्क के लिए 24 रुपये की कटौती की.


बारिश के कारण जिले के किसानों का जीवन तबाह


जिले के एक और किसान जो 212 किलो प्याज लेकर बेंगलुरु के बाजार गए थे, उन्हें कुल 1,000 रुपये मिले. लेकिन कुली कमीशन, ट्रांसपोर्ट चार्ज, हमाली चार्ज काटने के बाद उन्हें 10 रुपये ही मिले. लगातार हो रही बारिश के कहर के बाद किसानों ने अच्छी फसल लेने में कामयाबी हासिल की है. लेकिन, प्याज की फसल की कीमतों में गिरावट ने पूरे जिले के किसानों का जीवन तबाह कर दिया है. किसानों ने मांग की है कि कृषि मंत्री बी.सी. पाटिल आगे आएं और किसानों की मदद करें. पाटिल गडग जिले के जिला प्रभारी मंत्री भी हैं.


यह भी पढ़िए: कब शुरू होगा आईएनएस विक्रांत से विमानों का संचालन? नौसेना प्रमुख ने दी जानकारी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.