Farmer Protest: सरकार से बातचीत को लेकर किसानों का मंथन, बनाई 5 सदस्यीय कमेटी
कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 28 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है, लेकिन अबतक इसका समाधन नहीं निकल पाया. सरकार से बातचीत को लेकर किसानों ने 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है. आपको इस रिपोर्ट में किसान आंदोलन से जुड़े ताजा Update से रूबरू करवाते हैं..
नई दिल्ली: दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर किसान पिछले 28 दिनों से डटे हुए हैं और कृषि कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली से शुरू हुआ किसानों का आंदोलन (Farmer Protest) अब देशभर में तेज होता जा रहा है, हर किसी को इस बात का इंतजार है कि इस विवाद का समाधान कब और कैसे होगा?
तो क्या बातचीत से सुलझेगा विवाद?
किसान लगातार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार इन कानूनों को किसानों के हित में बता रही है. सरकार और किसानों दोनों पक्षों के बीच गतिरोध बरकरार है, लेकिन सरकार बार-बार बातचीत से मसला सुलझाने की अपील कर रही है. सरकार ने किसानों को कृषि कानूनों पर प्रस्ताव भी भेजा था और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने 8 पेज की चिट्ठी भी लिखी थी. जिसके बाद सरकार से बातचीत करने का फैसला लेने के लिए किसानों ने 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है.
इसे भी पढ़ें- Jaago Hindustan : आज Farmer Protest का 28वां दिन देश भर में मनाया जा रहा है किसान दिवस | Farmer Day
आंदोलन जारी, कैसे होगा समाधान?
किसानों ने अपने आंदोलन को और तेज करने का ऐलान भी किया है. वहीं आज किसान संगठन सरकार के बातचीत के प्रस्ताव पर बैठक करने वाली है. वैसे मंगलवार को ही किसानों ने कहा था कि गृहमंत्री से बातचीत फेल हो गई है तो अब किससे बात करें. अंबाला में किसानों ने सीएम मनोहर लाल का विरोध किया, जबकि यूपी के किसानों ने सरकार को तीन नए कानूनों पर समर्थन दिया है. 22 दिसंबर को कृषि मंत्री से मिलकर कानून का समर्थन किया था.
इसे भी पढ़ें- Jaago Hindustan : आंदोलनकारी Farmers की देशवासियों से अपील ' एक दिन के लिए एक वक्त का रखें उपवास'
'किसान दिवस' पर अन्नदाता का उपवास
सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसान लगातार अपने आंदोलन को तेज कर रहे हैं, कई आंदोलनकारी किसान अनशन पर हैं. कृषि कानूनों के विरोध में यूपी में कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया और भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद और विधायकों का घेराव किया. कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी नेताओं के घरों के बाहर थाली बजाकर प्रदर्शन भी किया. कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस के नेता 24 दिसम्बर राष्ट्रपति से मुलाकात करके 2 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर वाला पत्र सौंपेंगे.
इसे भी पढ़ें- New Farms Law: सिर्फ बातचीत से ही निकलेगा हल, कोर्ट-कचहरी से नहीं
ग्वालियर में नए कृषि कानून के तहत पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए किसानों के धान की कीमत नहीं चुकाने वाले कारोबारी का मकान नीलाम कर दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने किसानों की रकम चुकाई. भोपाल में संयुक्त किसान मोर्चा के धरना स्थल पर प्रदर्शन के लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. पुलिस ने किसान नेता अनिल यादव को हिरासत में ले लिया और बाकी किसान नेताओं को अज्ञात स्थान पर नजरबंद कर दिया.
विदेशों में किया जाएगा प्रदर्शन
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से किसान संगठनों ने बड़ा ऐलान करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि 26 और 27 दिसंबर को विदेशों में प्रदर्शन किया जाएगा, भारतीय दूतावास के बाहर पंजाबी समुदाय प्रदर्शन करेगा. आंदोलनकारी किसान 25 से 27 दिसम्बर तक हरियाणा के टोल प्लाज़ा फ्री करवाएंगे.
ब्रिटिश पीएम को किसानों की चिट्ठी
आंदोलनकारी किसानों ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को चिट्ठी लिखी है और उनका समर्थन मांगा है. किसानों ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने 26 जनवरी को नहीं आने की अपील भी की है और कहा है कि "वह गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल ना हों."
इसे भी पढ़ें- Farmer Protest : Ghazipur border पहुंचे Punjab के किसान, Tractor trolley में पूरा सामान लेकर पहुंचे
किसान आंदोलन के बीच आज किसान दिवस मनाया जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन ने ये जानकारी दी कि आंदोनकारी किसानों ने एक वक्त का उपवास रखा है. किसान सम्मान दिवस पर सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "किसानों की प्रगति कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है, लगातार विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है." सीएम योगी ने ये भी भरोसा दिलाया कि MSP जारी रहेगी और मंडियां खत्म नहीं होंगे.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234