नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड की आड़ में दिल्ली में हुए बवाल पर पुलिस और सख्त हो गई है. पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू को हिंसा के आरोपी मानते हुए दिल्ली पुलिस ने उस पर इनाम घोषित कर दिया है, पुलिस की ओर से कहा गया है कि दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के साथ इस हिंसा में शामिल होने के आरोप में जाजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए सभी पर 50,000 रुपये इनाम की घोषणा की गई है.  


एक पुलिस टीम बिहार रवाना
दिल्ली पुलिस ने हिंसा की जांच के लिए ज्वाइंट कमिश्नर बीके सिंह के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) का गठन किया है. एसआईटी टीम में तीन अन्य डीसीपी जॉय तुर्की, भीषण सिंह और मोनिका भारद्वाज भी शामिल है. उधर, पंजाबी फिल्म अभिनेता दीप सिद्धू के बिहार में छिपे होने की सूचना मिली है.



दिल्ली पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन बिहार में मिली है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया है और एक टीम बिहार रवाना भी हो गई है. 


हिंसा फैलाने वाले 12 लोगों की तस्वीरें जारी
जानकारी के मुताबिक,  26 जनवरी के बाद से मुख्य आरोपी दीप सिद्धू, पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिधाना और लाल किले पर झंडा फहराने वाला जुगराज लापता हैं. दीप सिद्धू सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर रहा है, लेकिन अबतक पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई है. दिल्ली पुलिस ने हिंसा फैलाने वाले 12 लोगों की तस्वीरें भी जारी की हैं.



सामने आया है कि अभी तक दिल्ली पुलिस ने 38 उपद्रवियों की गिरफ्तारी कर ली है. इस मामले में कुल 44 मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं. मामले के आरोपी दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह और गैरकानूनी गतिविधियों के आरोप लगाए हैं. घटना के बाद से ही वह भूमिगत है. हिंसा के बाद अब तक 14 ट्रैक्टर भी जब्त किए गए हैं. पुलिस अपनी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है. साथ ही दावा भी कर रही है कि कसूरवारों को किसी भी तरह बख्शा नहीं जाएगा.


यह भी पढ़िएः Farmers Protest: टिकैत ने आंदोलन की डेट फिक्स की, कहा-अक्टूबर तक चलेगा प्रदर्शन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.