Farmers Protest : UP में किसानों ने जाम किया NH-9, यातायात ठप
Farmers ने आरोप लगाया है कि कुठार, पूरणपुर आदि में यूपी गेट आ रहे किसानों की पुलिस ने ट्रॉलियां रोक दी. इसके बाद किसानों ने मंगलवार सुबह NH-9 को पूरी तरह से बंद कर दिया. इस सड़क के जाम होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
गाजियाबादः तकरीबन एक महीने से जारी Farmers Protest लगातार आम आदमी के लिए परेशानी बनता जा रहा है. कृषि कानून के खिलाफ पिछले 26 दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने एक बार फिर से यातायात को ठप कर दिया है. आंदोलनकारी किसानों ने उत्तर प्रदेश को दिल्ली से जोड़ने वाली गाजीपुर सीमा (Ghazipur Border) स्थित एनएच 9 को जाम कर दिया है.
इससे यातायात प्रभावित हुआ है. सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. सोमवार को भी किसानों ने एनएच 9 (NH-9) को पूरी तरह जाम कर दिया गया था.
प्रशासन मौके पर
जानकारी के मुताबिक, Farmers ने आरोप लगाया है कि कुठार, पूरणपुर आदि में यूपी गेट आ रहे किसानों की पुलिस ने ट्रॉलियां रोक दी. इसके बाद किसानों ने मंगलवार सुबह NH-9 को पूरी तरह से बंद कर दिया. इस सड़क के जाम होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
ऐसे में जाम खुलवाने के लिए गाजियाबाद जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की. लेकिन किसान की सुनने की स्थिति नहीं बनने दे रहे थे.
सोमवार को भी रहा यही हाल
इससे पहले किसानों ने सोमवार को यातायात बाधित किया था. सोमवार को वाहन यूपी गेट से दिल्ली नहीं जा सके. इससे महाराजपुर, ज्ञानी बार्डर, भोपुरा बार्डर पर दबाव बढ़ने पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, शाम को किसानों ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की सभी लेन बंद कर दी. इससे दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को अन्य बार्डरों से डायवर्ट कर निकाला गया. इस कारण सुबह से शाम तक वाहन चालक जाम से जूझते रहे थे.
टिकैत का बड़ा बयान
वहीं, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैट ने कहा- हमें कृषि मंत्री की ओर से कोई निमंत्रण नहीं मिला है. किसानों ने तय किया है कि जब तक सरकार तीनों कानून वापस नहीं ले लेती, यहां से वापस नहीं जाएंगे. मुद्दा सुलझाने में एक महीने से ज्यादा का समय लग सकता है.
सरकार हमारे पास आएगी. हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं पहुंचा रहे हैं. कल किसानों ने यहां से गुजर रहे लोगों से कुछ देर बात की थी, रास्ता नहीं रोका था. किसानों ने लोगों से कहा कि आप अपने घर पर किसानो के मुद्दे पर बात करें.
यहां बंद है रास्ता, ऐसे जा सकते हैं
आंदोलनकारी किसानों ने दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर को पूरी तरह बंद कर दिया है. पहले गाजियाबाद से दिल्ली के लिए रास्ता पहले से बंद कर दिया था. मंगलवार को किसानों ने दिल्ली से गाजियाबाद का रास्ता भी बंद कर दिया.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल सीपी आउटर रेंज ने बताया कि ट्रैफिक को निजामुद्दीन खट्था, अक्षरधाम और गाजीपुर चौक की तरफ डायवर्ड किया गया है. इसके आगे की यात्रा आनंद विहार, अप्सरा, भोपरा और डीएनडी से होकर की जा सकती है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...