हैदराबाद में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से 11 मजदूरों की मौत, सभी बिहार के रहने वाले
हैदराबाद में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने से 11 मजदूरों की मौत हो गई. यह गोदाम हैदराबाद के बायोगुड़ा इलाके में स्थित है. आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है, बताया जा रहा है कि सभी मृतक मजदूर बिहार के रहने वाले हैं.
नई दिल्लीः हैदराबाद में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने से 11 मजदूरों की मौत हो गई. यह गोदाम हैदराबाद के बायोगुड़ा इलाके में स्थित है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी मृतक मजदूर बिहार के रहने वाले हैं.
गोदाम में सो रहे थे मजदूर
हादसे की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस निरीक्षक मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि आग कबाड़ के गोदाम में लगी थी. इसमें कुछ लकड़ी का सामान भी रखा था. सभी मृतक मजदूर गोदाम में सो रहे और यहीं काम करते थे.
आग के कारणों का अब तक पता नहीं
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कबाड़ गोदाम में आग लगने से करीब 11 मजदूरों के जले हुए अवशेष मिले. वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, गांधी नगर के एसएचओ मोहन राव ने बताया कि कबाड़ के गोदाम में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है. हादसे के वक्त मौजूद 12 लोगों में से एक व्यक्ति को बचा लिया गया है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आग पर पाया गया काबू
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए डीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण शॉक सर्किट हो सकता है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.
मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने मृतकों के घरवालों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने मजदूरों के शव को बिहार भेजने की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए. चूंकि शव बुरी तरह जल गए हैं इसलिए पहचान के लिए उनका डीएनए टेस्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़िएः भगत सिंह ने फांसी से पहले सफाईकर्मी को बताई थी आखिरी इच्छा, जो नहीं हो सकी पूरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.