नई दिल्ली: लॉकडाउन 4.0 में 2 महीने बाद आज से घरेलू विमान सेवा की शुरुआत हो गई है. पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में आज से हवाई यात्रा की शुरुआत हो गई है.


लॉकडाउन काल की पहली उड़ान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली प्लाइट दिल्ली से पुणे और मुंबई से पटना के लिए उड़ान भरी. दिल्ली से पुणे के लिए पहली फ्लाइट 4 बजकर 45 मिनट पर जबकि मुंबई से पटना के लिए फ्लाइट 6 बजकर 45 मिनट पर निकली.


आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में आज से उड़ाने नहीं


कोरोना महामारी की वजह से 25 मार्च से सभी घरेलू उड़ाने बंद कर दी गई थी. जिसकी आज से शुरुआत की गई है. आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में विमान सेवाएं आज से नहीं शुरू होगी. दरअसल, आंध्र प्रदेश सरकार ने कल से और पश्चिम बंगाल ने अम्फान तूफान से नुकसान के चलते 28 मई से घरेलू उड़ान शुरू करने की मंजूरी दी है.


इन राज्यों में यात्रियों को क्वारटाइंन की शर्तें


यात्रियों की विमान में चढ़ते और उतरते वक्त थर्मल स्कैनिंग होगी. मध्य प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक  और उत्तराखंड ने आने वाले यात्रियों को क्वारटाइंन की शर्तों पर फ्लाइट ऑपरेशंस को मंजूरी दी है है.


लॉकडाउन 4.0 में विमान सेवा की शुरुआत हो गई है, लेकिन इसके लिए आपको भी खास तैयारियां करनी होगी. तो जरूरी है कि आप भी ये जान लें कि आखिर आपके लिए एयरपोर्ट पहुंचने से पहले क्या जरूरी होगा.


हवाई यात्री कृपया ध्यान दें..


  1. एयरपोर्ट पर 2 घंटे पहले पहुंचे, देर से पहुंचने पर एंट्री की इजाज़त नहीं

  2. एंट्री गेट से पहले यात्रियों के हाथ सैनिटाइज कराए जाएंगे, बाद में थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी

  3. यात्रियों को वेब-चेक इन की सलाह दी जा रही है साथ ही टिकट का प्रिंट घर से लेकर आने को कहा जा रहा है 

  4. वेब चेक इन नहीं लाने पर सेल्फ चेक इन कियोस्क से बोर्डिंग पास लेना होगा

  5. सिर्फ चेक-इन बैगेज ले जा सकेंगे, केबिन बैग ले जाने पर पाबंदी होगी

  6. सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का सख्ती से पालन करना होगा

  7. विमान के भीतर रिफ्रेशमेंट पर पूरी तरह पाबंदी होगी


इसे भी पढ़ें: भारत को वो सीक्रेट हथियार, जिसका नाम सुनते ही चीन-पाकिस्तान थर्रा जाते हैं


तो लॉकडाउन के बाद आज से देश में घरेलू हवाई यात्रा की शरुआत से काफी लोगों को राहत महसूस हो रही है. लॉकडाउन के चलते 60 दिन से घरेलू विमान सेवाएं बंद थी. आज से करीब 1 हजार 50 फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी.


इसे भी पढ़ें: लंबी आयु के 6 रहस्य: सौ साल जीना हो तो इनसे सीखो प्यारे!


इसे भी पढ़ें: कांग्रेस से दूर और भाजपा के नजदीक दिख रही हैं मायावती