नई दिल्लीः पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं आया है. वह दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं. बताया गया के उनके ब्रेन में खून का थक्का था, जिसे हटाने के लिए सर्जरी की गई थी. इसके बाद से उनकी हालत में कोई सुधार नहीं है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व राष्ट्रपति की तबियत में सुधार नहीं 
आर्मी अस्पताल ने मंगलवार को जारी बुलेटिन में बताया कि उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वह अभी वेंटिलेटर पर हैं. ब्रेन सर्जरी के बाद प्रणब मुखर्जी की तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ है, अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उनकी स्थिति और बिगड़ गई है.



पूर्व राष्ट्रपति अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. दिल्ली के आर्मी अस्पताल ने कहा कि उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है.


अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट को लेकर अस्पताल ने मंगलवार को मेडिकल बुलेटिन जारी किया. इस बुलेटिन के मुताबिक प्रणब मुखर्जी को गंभीर हालत में 10 अगस्त 2020 को दिन में 12.07 बजे दिल्ली कैंट स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में पता चला कि उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमा हुआ है. इमर्जेंसी में सर्जरी की गई. मेडिकल जांच में वह कोरोना संक्रमित भी पाए गए. 



ट्वीट में दी थी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी
पूर्व राष्ट्रपति ने कोरोना संक्रमित होने के बारे में खुद ही जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर के बताया था कि कुछ अन्य जांच के लिए अस्पताल आया हूं, लेकिन यहां जांच के दौरान कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.


उन्होंने अपने संपर्क में आए अन्य लोगों से भी क्वारंटाइन होने की अपील की थी. 


वेंटिलेटर पर कोरोना पॉजिटिव पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, जानिए कैसी है तबीयत


नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, खत्म हुआ अदब की दुनिया का दौर