G20 Summit: मोदी सरकार पर भड़के थरूर-पवार, कांग्रेस नेता बोले- दुख की बात है...
G20 Summit: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित रात्रिभोज सहित जी20 के किसी भी कार्यक्रम के लिए विपक्ष को निमंत्रण नहीं भेजने के लिए रविवार को मोदी सरकार की आलोचना की और कहा कि वैश्विक मंच पर कोई भी अन्य लोकतंत्र इसे नजरअंदाज नहीं करेगा.
नई दिल्लीः G20 Summit: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित रात्रिभोज सहित जी20 के किसी भी कार्यक्रम के लिए विपक्ष को निमंत्रण नहीं भेजने के लिए रविवार को मोदी सरकार की आलोचना की और कहा कि वैश्विक मंच पर कोई भी अन्य लोकतंत्र इसे नजरअंदाज नहीं करेगा.
खड़गे को आमंत्रण नहीं भेजा गयाः थरूर
उन्होंने कहा, 'यह कूटनीतिक जीत भले ही हो, लेकिन अफसोस की बात है कि सरकार अपने घरेलू कामकाज में सुलह और सहयोग का रवैया नहीं अपनाती है. विपक्ष के नेता (राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे) को आमंत्रण नहीं भेजा गया. वास्तव में कोई भी विपक्षी सांसद को जी20 के किसी भी कार्यक्रम, स्वागत समारोह, रात्रिभोज आदि में नहीं बुलाया गया.'
'भारतीय राजनीति में समायोजन अनुपस्थित'
थरूर ने जी20 शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'कोई भी अन्य लोकतंत्र वैश्विक मंच पर अपने ही संसदीय सहयोगियों की इस तरह उपेक्षा नहीं करेगा. दुख की बात है कि जी20 में जो समायोजन की भावना थी, वह भारतीय राजनीति में अनुपस्थित है.'
उन्होंने पिछली पोस्ट में दिल्ली घोषणा पर आम सहमति हासिल करने के लिए भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत की सराहना की थी.
पवार ने सरकार पर हमला बोला
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने जी20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं को चांदी के विशेष बर्तनों और सोने की परत वाले बर्तनों में भोजन परोसे जाने को लेकर रविवार को सरकार की आलोचना की. पवार ने कहा, 'इस तरह के आयोजन भारत में पहले दो बार हुए थे, एक बार जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं और वैश्विक नेता भाग लेने भारत आए थे. लेकिन, मैंने (प्रतिनिधियों के लिए) चांदी के बर्तनों और सोने की परत चढ़े बर्तनों के इस्तेमाल के बारे में कभी नहीं सुना.'
'अहम मुद्दों को दरकिनार करना गलत'
दक्षिण मुंबई में राकांपा की एक बैठक के बाद पवार ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं इस बात से सहमत हूं कि भारत आने वाले वैश्विक नेताओं के प्रति सम्मान दिखाया जाना चाहिए क्योंकि यह देश के लिए महत्वपूर्ण है. लेकिन, महत्वपूर्ण मुद्दों को दरकिनार करने और कुछ लोगों का कद बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों का दुरुपयोग करना गलत है.'
यह भी पढ़िएः खालिस्तान-अलगाववाद पर PM ने कनाडा को चिंता बताई, ट्रूडो बोले- हिंसा को रोकेंगे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.