विशाखापत्तनम: गुरुवार सुबह एक फार्मा कंपनी के प्लांट में गैस लीक होने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशाखापत्तनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई. इस कारण वहां मौजूद लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह हुआ ये हादसा



समाचार एजेंसी के मुताबिक, गैस रिसाव के चलते आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हुई है. बताया जा रहा है कि कई लोग अस्पताल में भर्ती किए जा रहे हैं. गोपालपट्टनम के एलजी पॉलीमर्स लिमिटेड में सुबह करीब 3 बजे यह हादसा हुआ, जब आसपास की कॉलोनियों के लोग सो रहे थे.


तीन लोगों की मौत और 20 की हालत गंभीर


सरकारी अस्पताल में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसमें अधिकतर बुजुर्ग और बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि सरकारी अस्पताल में 150-170 लोग भर्ती कराए गए हैं. इसके अलावा कई लोगों को गोपालपुरम के प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने बताया कि अस्पताल में 1500 बेड की व्यवस्था कर ली गई है.


ये भी पढ़ें- बुद्ध पूर्णिमा: पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, कहीं ये बड़ी बातें


आपको बता दें कि गैस लीकेज के असली कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल मौके पर विशाखापट्टनम के जिलाधिकारी वी विनय चंद पहुंच गए हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उनका कहना है कि दो घंटे के अंदर हालत को नियंत्रण में कर लिया गया.



मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी लगाई गई हैं और लगभग 5 गांवों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.