Gautam Adani Net Worth: गौतम अडानी के पास कितना पैसा, एक घंटे में कमाते हैं कितने रुपये?
Gautam Adani Net Worth: उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी किया गया है. आइए, जानते हैं कि गौतम अडानी की नेटवर्थ कितनी है.
नई दिल्ली: Gautam Adani Net Worth: उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में अरेस्ट वारंट जारी हो गया है. अडानी पर आरोप है कि उन्होंने सोलर कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए रिश्वत दी है. गौतम अडानी के अलावा सात अन्य लोगों पर भी अमेरिकी निवेशकों को धोखा देने और सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप है. चलिए, जानते हैं कि गौतम अडानी की नेटवर्थ क्या है, वे एक घंटे में कितना पैसा कमा लेते हैं.
गौतम अडानी की नेटवर्थ कितनी?
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की रिपोर्ट की मानें तो, 24 जून, 2023 को गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 58.2 अरब डॉलर थी. यह अब 106 अरब डॉलर के पार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनकी फैमिली की कुल संपत्ति 11.62 लाख करोड़ रुपए के आसपास है.
एक घंटे में कमाते हैं इतना पैसा
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि गौतम अडानी एक घंटे में 34,42,10,890.05 के आसपास रुपये कमाते हैं. दुनिया में कई लोग ऐसे हैं, जो इतना पैसा पूरे जीवन में भी नहीं कमा पाते हैं.
एक दिन में कमाते हैं इतना पैसा
मीडिया रिपोर्ट्स में गौतम अडानी की एक दिन की कमाई का भी जिक्र है. अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी एक दिन में 8,26,10,61,361.25 के आसपास रुपये कमाते हैं.
विपक्ष लगाता रहा ये आरोप
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अडानी पर सत्ता के करीबी होने का आरोप लगाते रहे हैं. राहुल ने अडानी को पीएम मोदी के करीबी उद्योगपतियों में से एक बताया.
हिंडनबर्ग भी जारी कर चुका रिपोर्ट
बता दें कि इसी साल अगस्त में हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि सेबी चेयरमैन ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अडानी ग्रुप को फायदा पहुंचाया. इससे पहले भी हिंडनबर्ग ने अडानी के खिलाफ एक जारी की थी, उस पर अडानी को क्लीन चिट मिल गई थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.