नई दिल्लीः पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है. बुधवार दोपहर आईएसआईएस (कश्मीर) की तरफ से गौतम गंभीर को धमकी भरा मेल भेजा गया है. मेल में उनके घर के बाहर का वीडियो भी अटैच है. इससे पहले मंगलवार रात को भी उनको धमकी भरा मेल भेजा गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'आईएसआईएस (कश्मीर) की तरफ से बुधवार दोपहर भेजे गए ईमेल आईडी में लिखा गया है कि हम तुम्हें मारना चाहते थे, लेकिन कल तुम बच गए. अगर अपने परिवार की जिंदगी से प्यार करते हो तो राजनीति और कश्मीर मुद्दे से दूर रहो.' 


पुलिस कर रही मामले की जांच
इससे पहले दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बुधवार को कहा कि पुलिस गौतम गंभीर को आईएसआईएस-कश्मीर की ओर से दी गई जान से मारने की धमकी की जांच कर रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बुधवार को गंभीर ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्हें और उनके परिवार को आईएसआईएस-कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिली है. 


गंभीर के निजी सचिव की ओर से दायर शिकायत में लिखा है, 'हमें 23 नवंबर को रात 9.32 बजे सांसद गौतम गंभीर की आधिकारिक आईडी पर आईएसआईएस-कश्मीर से एक ईमेल प्राप्त हुआ है.' पुलिस प्रमुख ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के सांसद के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.


गंभीर को पहले भी मिल चुकी है धमकी
मंगलवार रात गंभीर को मिले मेल में लिखा है, 'हम आपको और आपके परिवार को मारने जा रहे हैं. क्रिकेटर से नेता बने 40 वर्षीय गंभीर कश्मीर में आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर बेहद मुखर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कश्मीर में चुनाव प्रचार भी किया था. इससे पहले दिसंबर 2019 में भी गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर कहा था कि उन्हें और उनके परिवार को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होंने तब पुलिस से मामला दर्ज करने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया था.


वरिष्ठ पत्रकार को भी मिली धमकी
गंभीर के अलावा वरिष्ठ पत्रकार आदित्य राज कौल को भी इसी तरह की धमकी भेजी गई थी. कौल ने ट्विटर पर लिखा, 'कल रात मुझे आईएसआईएस-कश्मीर से धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें कहा गया है कि वे आतंकवाद पर मेरी रिपोर्ट के लिए मेरा सिर काट देंगे और मुझे मार देंगे. आगे लिखा है- अब हम आपको जल्द ही एक लंबी यात्रा पर भेजने जा रहे हैं. कभी श्रीनगर आओ.'


यह भी पढ़िएः PM मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, त्रिपुरा और BSF के मुद्दे पर की बात


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.