नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में ठंड के बाद अब बारिश ने कहर मचा दिया है. भयंकर बारिश ठंड के मौसम में लोगों की जान लीलने पर तुली हुई है. गाजियाबाद में बारिश ने इस कदर कहर बरपाया कि मुरादनगर कस्बे में निर्माणाधीन छत गिर गई, जिसमें कई लोग दबे हैं.


हादसे में कई लोगों की मौत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारिश के चलते गाजियाबाद (Ghaziabad) के मुरादनगर में निर्माणाधीन छत गिरी, श्मशान स्थल पर छत ढह जाने से अबतक 22 लोगों की मौत हो गई.  यह जानकारी पुलिस ने दी. छत उस वक्त ढही, जब वहां 25 लोग मौजूद थे. इनमें से अधिकतर लोग रामधन के रिश्तेदार थे, जिनका उस वक्त वहां अंतिम संस्कार हो रहा था.


इसे भी पढ़ें- 104 पूर्व IAS अधिकारियों की CM Yogi को चिट्ठी, 'हेट पॉलिटिक्स का केंद्र बन रहा UP'


हादसा मुरादनगर (Muradnagar) के शमशान स्थल पर हुआ, ये लोग शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे, तेज बारिश होने के कारण वो लोग निर्माणाधीन छत के नीचे खड़े थे. अचानक भरभरा कर निर्माणाधीन नीचे गिर गया. गाजियाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने कहा कि इस घटना के कई घंटे बाद भी और लोगों की तलाश में बचावकर्मी मलबा छान रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मौत पर दुख जताया है.


इसे भी पढ़ें- Akhilesh Yadav की डर्टी पॉलिटिक्स: 'BJP की वैक्सीन पर भरोसा नहीं'


इस घटना पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मामले का संज्ञान लिया. DM और SSP को मौके पर जाने के निर्देश दिया. जानकारी के मुताबिक मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.


CM ने रिपोर्ट मांगी, संज्ञान लिया, दुख जताया


योगी ने कहा कि घायलों को तत्काल उपचार कराने के साथ ही प्रदेश शासन को इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि घायलों की शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं. सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करेगी. घटना की जांच होगी और जिम्मेवारी तय की जाएगी.


इसे भी पढ़ें- Troll हो रहे Akhilesh Yadav ने की डैमेज कंट्रोल की कोशिश, फिर किया ट्वीट


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234