अखिलेश के बाद अब CM योगी की घोसी में रैली, मुख्तार पर साधा निशाना!
सीएम योगी ने एनडीए उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के समर्थन के साथ ही विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि लोग पीडीए की बात करते हैं, हमने तो सबका साथ सबका विकास किया है. दंगाबाजों के खिलाफ हमने ही मोर्चा खोला. जो यहां दंगों की आग लगाते थे, वो अब व्हीलचेयर पर जान की भीख मांगते दिखते हैं.
घोसी. उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है. पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा अपने कैंडिडेट के प्रचार के बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विधानसभा क्षेत्र में रैली की है. सीएम योगी ने कहा है- घोसी का महत्व वही समझ पाएगा, जिसने 2005 में मऊ दंगों को देखा है. तब, सपा की सरकार थी और वह कुछ न कर पाई थी. इन दंगाबाजों के खिलाफ हमने ही मोर्चा खोला. जो यहां दंगों की आग लगाते थे, वो अब व्हीलचेयर पर जान की भीख मांगते दिखते हैं.
सीएम योगी ने एनडीए उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के समर्थन के साथ ही विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि लोग पीडीए की बात करते हैं, हमने तो सबका साथ सबका विकास किया है. घोसी की धरती को ऋषियों की पावन धरा बताते हुए सीएम योगी ने कहा, संकट की घड़ी में ही असली पहचान होती है.
चीनी मिलों के विस्तार का जिक्र
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा-उन्होंने चीनी मिलों को लेकर कोई प्रयास नहीं किया, लेकिन हम यहां चीनी मिलों के विस्तार के लिए भी काम कर रहे हैं. इसी घोसी में सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र हो, आईटीआई हो या पॉलेटेक्निक हो, यह सभी कार्यक्रम यहां के बीजेपी के प्रतिनिधियों के कार्यकाल में ही बने.
सपा पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सपा-कांग्रेस के लोग तो इस क्षेत्र में झांकते तक नहीं हैं. समाजवादी ने तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम विश्वविद्यालय का नाम अपने लिहाज से बदल दिया था. महापुरुषों का इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है?
ये भी पढ़ें- कौन हैं नरेश गोयल, जिन पर 538 करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप, ईडी ने किया अरेस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.