नई दिल्ली: एक तरफ देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड से दर्दनाक खबर आई. चमोली जनपद के चीन सीमा क्षेत्र सुमना में ग्लेशियर टूटने की आशंका है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


बताया जा रहा है कि भारी बर्फबारी की वजह से ये ग्लेशियर टूटा है. ग्लेशियर टूटने के बाद से ही संपर्क कट चुका है.  किसी भी तरह की बातचीत संभव नहीं हो रही है. सड़क मार्ग ध्वस्त होने की वजह आवाजाही भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. 


ये भी पढ़ें- MI vs PBKS: मुंबई पर पंजाब का शिकंजा, मिला 132 रन का लक्ष्य


प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल मौके के लिए रवाना हो गए हैं. सुमना क्षेत्र में बीआरओ के मजदूर सड़क निर्माण में जुटे हुए हैं.


कमांडर कपिल ने कहा कि मजदूरों को कोई नुकसान हुआ है कि नहीं, इसके लिए जानकारी जुटाई जा रही है. चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार किया है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.