पणजी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उन आठ विधायकों के साथ प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे जो जो हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए हैं. बीते 14 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, राजेश फलदेसाई, एलेक्सो सिकेरा और रुडोल्फ फर्नांडीस कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए सावंत
सावंत रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की एक समन्वय बैठक में शामिल हुए, जिसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि वह आज ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सावंत ने कहा, सभी आठ नए सदस्य और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष (सदानंद तनवड़े) भी मेरे साथ दिल्ली जा रहे हैं. हम प्रधानमंत्री से मिलेंगे और गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलने की कोशिश करेंगे.


पीएम मोदी के साथ बैठक तय
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक पहले ही तय हो चुकी है, जबकि अमित शाह के साथ बैठक को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है. यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा, सावंत ने कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है.


सदन में इस वक्त बीजेपी+ के पास 33 विधायक
40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में भाजपा के 20 विधायक थे, जो अब 28 हो गए हैं. भाजपा को महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों और तीन निर्दलीय सदस्यों का भी समर्थन प्राप्त है. जिससे भाजपा और सहयोगियों की कुल ताकत अब 33 हो गई है, जबकि कांग्रेस केवल तीन विधायकों तक सिमट कर रह गई है.


इसे भी पढ़ें- MMS Leak Case: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जिसने अश्लील वीडियो किया वायरल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.