नई दिल्ली: दुनियाभर से लोग हर साल सैकड़ों की संख्या में लोग गोवा घूमने आते हैं. खूबसूरत नजारे, अद्भुत बीच और खूबसूरत पहाड़ियों से घिरी ये जगह हर किसी की बकेट लिस्ट में जरूर होती है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि खुद गोवा में रहने वाले लोग ही गोवा छोड़कर जा रहे हैं. अब सवाल ये है कि आखिर टूरिज्म के लिए मशहूर भारत के इस राज्य की आबादी ऐसा क्यों कर रही है? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने गोवावासियों ने सरेंडर किया पासपोर्ट 
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधानसभा में बताया कि लगभग 26 हजार गोवा के निवासियों ने पिछले एक दशक में भारतीय पासपोर्ट सरेंडर कर दिए हैं. इसको लेकर उन्होंने विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण (FRRO) की एक रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट के मुताबिक 1 जनवरी साल 2014 से लेकर  31 मार्च साल 2024 में 25,939 गोवावासियों ने भारतीय पासपोर्ट सरेंडर किया है. वहीं साल 2014 में 2,037 लोगों ने नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया, जो साल 2016 में बढ़कर 2,121 हुआ. वहीं 2017 और 2019 में यह कम होकर 3,623 और 2,958 हो गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये संख्या साल 2021 में घटकर 954 हुई, जो साल 2023 में बढ़कर 2,094 हो गई. मुख्यमंत्री ने यह जानकारी विधानसभा में कांग्रेसी मंत्री यूरी अलेमाओ के गोवा के लोगों के भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के जवाब में दिया. 


इस देश को बना रहे ठिकाना 
'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि गोवा के ज्यादातर लोगों ने भारतीय पासपोर्ट को सरेंडर कर पुर्तगाल की नागरिकता ले ली है. बता दें कि पुर्तगाल 9 दिसंबर 1961 यानी जिस दिन गोवा पुर्तगाल से आजाद हुआ था उससे पहले गोवा में जन्में लोगों को और उनके 2 भावी पीढ़ीयों को पुर्तगाली नागरिकता के लिए रजिस्टर करने का विकल्प देता है. 


देश छोड़ने का कारण 
अधिकारी ने बताया कि पुर्तगाली पासपोर्ट वाले आराम से यूके और यूरोपीय यूनियन समेत कई देशों में बिना वीजा के एंट्री ले सकते हैं. इसलिए पिछले कुछ सालों में गोवा के कई निवासी पुर्तगाल की राजधानी लिस्बॉन के सेंट्रल रजिस्ट्री सेंटर में अपने बर्थ सर्टिफिकेट का डिटेल दर्ज करवा रहे हैं. ये लोग विदेशों में नौकरी और एजुकेशन के लिए पुर्तगाली नागरिकता ले रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- यूपी की राजनीति: योगी, केशव मौर्य और अनबन...! अखिलेश यादव ने भी मौके पर मारा चौका, कही ये बात


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.