नई दिल्ली: अनलॉक वन की गाइडलाइंस के तहत देश में धार्मिक स्थल खुलने शुरू हो गए हैं. आज ही रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल्स भी खोले जाएंगे. सभी जगह सामाजिक दूरी की सख्ती से पालन करना होगा.


गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने नये नियमों के तहत मंदिरों में पूजा आराधना की छूट दे दी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा पाठ की.



महाकाल मंदिर में फिर शुरू हुई भस्म आरती


उज्जैन का महाकाल मंदिर आज से भक्तों के लिए खोला गया. महाकाल मंदिर में भस्म आरती की गई. भक्तों के लिए मन्दिर खुलने के बाद भी पहली बार बिना श्रद्धालुओं के महाकाल की भस्म आरती की गई. मंदिर में जाने वाले भक्तों को स्वास्थ्य मंत्रालय का दिशा निर्देश मानना जरूरी है. मंदिर में सामाजिक दूरी का ख्याल रखना ज़रूरी है.


झंडेवालान मंदिर भी लगा भक्तों का तांता


दिल्ली का झंडेवालान मंदिर भी भक्तों के लिए खोला गया है. लॉकडाउन में लंबे समय के बाद भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य मंत्रालय का दिशा निर्देश मानना जरूरी है. साफ-सफाई के बाद मंदिर में प्रवेश की अनुमति है. भक्तों के लिए कतार और दर्शन के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर रखना जरूरी है.



लंबे अरसे के बाद खुले मंदिर में आराधना


दिल्ली के चांदनी चौक इलाके का गौरी शंकर मंदिर आज से खुल गया है. लंबे अरसे के बाद खुले मंदिर में भक्तों का पहुंचना जारी है. श्रद्धालु पूजा-पाठ के दौरान सामाजिक दूरी का भी पालन करते दिख रहे हैं. दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन की कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी है.



दिल्ली का कालकाजी मंदिर खुला. लंबे अरसे के बाद श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइंस के मुताबिक श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी का ख्याल रखना है. मूर्ति और मंदिर में रखे धार्मिक ग्रंथ को छूने की इजाजत नहीं है.



खुल गया बंगला साहिब गुरुद्वारा


दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में श्रद्धालु सुबह से आना शुरू हो गए थे. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सुबह-सुबह माथा टेका. रात से ही गुरुद्वारे को खोले जाने की तैयारी चल रही थी.



अनलॉक के दूसरे चरण की आज से शुरुआत हो रही है और इसका असर सुबह से ही दिखना शुरू हो गया है. देश के ज्यादातर हिस्सों में आज से धार्मिक स्थल खुल गये हैं. सुबह से ही मंदिरों में साफ सफाई का काम शुरू हो गया है और पंडित पुजारी पूजा पाठ की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि सरकार की तरफ से मंदिरों में पूजा पाठ और दर्शन के लिए दिशा निर्देश भी जारी किये गये हैं.


इसे भी पढ़ें: आज से 'अनलॉक' हो गए भगवान! धार्मिक स्थल पर जाने से पहले जान लें नियम


आपको बता दें, संक्रमण को देखते हुए मथुरा-वृदांवन के बांके बिहारी मन्दिर  को 30 जून तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया. ऐसे में मथुरा में श्रद्धालुओं के लिए ये मायूसी भरी खबर है.


इसे भी पढ़ें: आज से सामान्य हो जाएगा जीवन? होटल-रेस्टोरेंट जाने से पहले नियम जान लीजिए


इसे भी पढ़ें: पाताल से आ रहा है मौत का जलजला, आसमान से भी है कनेक्शन