शोपियां में हुई मुठभेड़ में हाथ लगी बड़ी सफलता, दो आतंकी ढेर
पुलिस की ओर से बताया गया कि इन आतंकियों को पहले आत्मसमर्पण का मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, जिस बिल्डिंग में आतंकी घिरे थे वहां एक और तीसरा आतंकी भी है.
श्रीनगरः शोपियां में सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई. सामने आया है कि सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. इससे पहले उन आतंकियों से आत्मसमर्पण के लिए कहा गया था, जिससे उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद गोलीबारी में वह ढेर हो गए.
सरेंडर करने को कहा तो फायरिंग कर दी
जानकारी के मुताबिक, शोपियां के कुटपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस, सेना की 34RR और CRPF की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया. आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी.
सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोली बारी हुई. इस ऑपरेशन के दौरान दो आतंकी मारे गए हैं. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शोपियां में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. आतंकियों की पहचान की प्रक्रिया की जा रही है.
तीसरे आतंकी की भी जानकारी
पुलिस की ओर से बताया गया कि इन आतंकियों को पहले आत्मसमर्पण का मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, जिस बिल्डिंग में आतंकी घिरे थे वहां एक और तीसरा आतंकी भी है.
दो आतंकियों के मारे जाने के बाद उससे भी सरेंडर करने के लिए कहा गया. बताया जा रहा है कि बचा हुआ आतंकी अभी हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था.
सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी
पुलिस ने बताया कि विशेष सूचना मिलने पर मंगलवार तड़़के जिला शोपियां के कुटपोरा इलाके में एसओजी के विशेष दल, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. सुरक्षाबलों ने अभी इलाके में पहुंच तलाशी अभियान शुरू ही किया था कि एक मकान में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी.
सुरक्षाबलों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु वे नहीं माने. दोनों और से भारी गोलीबारी हो रही थी. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है.
यह भी पढ़िएः शोपियां में मुठभेड़, आतंकियों और सुरक्षाबलों में ताबड़तोड़ फायरिंंग जारी
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...